Monday , January 13 2025
महाकुम्भ, महाकुम्भ मेला, खोया पाया केंद्र, भूला भटका शिविर, प्रयागराज, महाकुम्भ में बिछड़े लोग, लाउडस्पीकर उद्घोषणा, महाकुम्भ स्नान, श्रद्धालुओं की मदद, महाकुम्भ की व्यवस्था, पिंकी की मम्मी, संगम स्नान, Kumbh Mela, lost and found camp, loudspeaker announcement, Prayagraj Kumbh, Kumbh mela 2025, Kumbh Mela lost and found, महाकुम्भ मेले में भूला भटका शिविर, Prayagraj Kumbh Mela lost and found, Kumbh mela announcement, Kumbh Mela lost person help, Kumbh mela 2025 lost person camp, lost and found Kumbh mela, Kumbh mela 2025, lost person help at Kumbh mela, Kumbh mela arrangements,

महाकुम्भ में हर घाट पर बिछड़े श्रद्धालुओं के लिए मददगार शिविर की व्यवस्था

महाकुम्भ नगर। प्रयागराज में हो रहे महाकुम्भ के पहले स्नान पर्व पर संगम तट से लेकर सभी घाटों पर बिछड़े श्रद्धालुओं के लिए मदद का सिलसिला जारी रहा। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के शिवम और युवराज जैसे कई लोग भूला भटका शिविर में पहुंचे और उनकी पहचान की उद्घोषणा लाउडस्पीकर पर की गई। इसके बाद वे अपने परिजनों से मिल सके। महाकुम्भ प्रशासन ने इस अवसर पर भूले-भटके लोगों के लिए शिविर और खोया-पाया केंद्रों का संचालन किया, जहां डिजिटल प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया।

महाकुम्भ में स्नान करने आए श्रद्धालुओं के लिए घाटों पर तैनात पुलिसकर्मी और प्रशासन ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि बिछड़े हुए लोग जल्‍दी से एक-दूसरे से मिल सकें। पौष पूर्णिमा के दिन जब भारी संख्या में श्रद्धालु संगम में स्नान के लिए पहुंचे, तो इसी प्रकार की उद्घोषणाओं के माध्यम से बिछड़े हुए लोगों को राहत मिली। इसके अलावा, खोया-पाया केंद्रों का भी संचालन किया गया, जहां परिवारों के पुनर्मिलन के लिए लगातार प्रयास किए गए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com