“लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिन्ना पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक जिन्ना का जिन्न रहेगा, धरती पर अराजकता रहेगी। बांग्लादेश में हिंदुओं की घटती आबादी और राजनीतिक मौन पर उठाए सवाल।”
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिन्ना और उनके विचारधारा पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “जब तक जिन्ना का जिन्न रहेगा, तब तक धरती पर अराजकता बनी रहेगी।”
बांग्लादेश में हिंदुओं की घटती आबादी पर चिंता
सीएम योगी ने बांग्लादेश में हिंदुओं की घटती आबादी पर चिंता जताते हुए कहा कि वहां अब केवल 7% हिंदू बचे हैं। उन्होंने कहा, “अगर वहां फिर से नरसंहार हुआ, तो यह संख्या शून्य पर पहुंच जाएगी।”
संविधान और दलितों पर राजनीतिक दलों को घेरा
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग संविधान बचाने का दावा कर रहे हैं, वही इसके साथ खिलवाड़ कर चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दलितों को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया है। बांग्लादेश और पाकिस्तान में हो रहे हिंदू विरोधी अत्याचारों पर विपक्ष के मौन रहने पर भी सवाल खड़े किए।
साहसिक नेतृत्व की आवश्यकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत को मजबूत और साहसिक नेतृत्व की आवश्यकता है, जो देश को जाति और धर्म के नाम पर विभाजित करने की राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करे।
योगी आदित्यनाथ के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। विपक्षी दलों ने इसे उनके विचारों का अतिवादी पक्ष बताया है, जबकि समर्थकों ने इसे सच्चाई कहने का साहस करार दिया है।
देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के लिए जुड़े रहें।
विशेष संवाददाता: मनोज शुक्ल