
गिनाईं टीम की कमियां
पाकिस्तान का अगला मुकाबला भारत के साथ 19 सितंबर को दुबई में होगा। लेकिन हांगकांग के खिलाफ मैच में टीम के प्रदर्शन में कप्तान को कई खामियां नजर आईं। मैच को पाकिस्तान ने आसानी से जीत लिया लेकिन सरफराज को लगा कि उनकी टीम ने इस मैच में क्वालिटी क्रिकेट नहीं खेली। हांगकांग के खिलाफ जीत के बाद प्रेजेन्टेशन में सरफराज ने कहा, ‘टीम हांगकांग के खिलाफ अच्छा खेली लेकिन एक कप्तान के रूप में मुझे इस प्रदर्शन में भी कई कमियां दिखाई दीं। कुछ चीजें ऐसी हैं जिनमें सुधार की संभावना है।’
गेंदबाजों को करनी होगी अच्छी शुरुआत
पाक कप्तान ने कहा, ‘यदि आप बैटिंग के बारे में बात करें तो यदि हमें टूर्नामेंट में आगे जाना है तो इस मैच( हांगकांग के खिलाफ) को 9 या 10 विकेट के अंतर से जीतना चाहिए था। उसके अलावा अगर आप गेंदबाजी की बात करते हैं तो हमें शुरुआती विकेट हासिल करने होंगे। यदि टूर्नामेंट में हमें अच्छा प्रदर्शन करना है तो सामने कोई सी भी टीम क्यों न हो आपको उसके खिलाफ अच्छी शुरुआत करनी होगी। इन चीजों पर गौर करना होगा और काम करना होगा।’
नई गेंद का स्विंग न होना अलार्म बेल
हांगकांग के खिलाफ तेज गेंदबाजों को नई गेंद से स्विंग नहीं हासिल होने को परेशानी का कारण बताते हुए सरफराज अहमद ने कहा, ‘हमारे गेंदबाजों को शुरुआत में स्विंग नहीं मिली ये भारत के खिलाफ मैच से पहले हमारे लिए अलार्म बेल है। कोशिश करेंगे कि इस पर हम काम करें। अगले मैच से पहले हमारा एक प्रैक्टिस सेशन है उसमें हमें इस पर काम करेंगे और ठीक करेंगे।
भारत के खिलाफ हर क्षेत्र में करना होगा अच्छा प्रदर्शन
जब उनसे ये पूछा गया कि भारत के खिलाफ मैच को लेकर टीम कैसा महसूस कर रही है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, जीत के बात तो अच्छा ही लगता है लेकिन अगला मैच भारत के साथ है जिसपर सबकी नजरें लगी होंगी। भारत के खिलाफ मैच जीतने के लिए आपको हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हम कोशिश करेंगे की भारत के खिलाफ अच्छी क्रिकेट खेलें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal