नई दिल्लीः आज एशिया कप 2018 के चौथे मुकाबले में मंगलवार को भारत और हांगकांग की टीमें आमने-सामने होंगी। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलने उतरेगी जबकि हांगकांग की टीम अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। टीम इंडिया के लिए इस मैच में बड़ी जीत इसलिए भी अहम है क्योंकि अगले ही दिन यानी बुधवार को उसे पाकिस्तान से भिड़ना है।
भारतीय क्रिकेट टीम और हांगकांग क्रिकेट टीम के बीच हर मामले में जमीन आसमान का अंतर है। वहीं पहली बार एशिया कप में खेल रही हांगकांग की टीम को अपने पहले ही मैच में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
– कब खेला जाएगा भारत और हांगकांग के बीच एशिया कप 2018 का चौथा मैच?
भारत और हांगकांग के बीच एशिया कप 2018 का चौथा वनडे मैच 18 सितंबर (मंगलवार) को खेला जाएगा।
– किस मैदान पर खेला जाएगा ये मैच?
भारत और हांगकांग के बीच एशिया कप 2018 का चौथा मैच दुबई में खेला जाएगा।
– भारत में कितने बजे देख सकेंगे ये मैच?
भारतीय समय के मुताबिक ये मुकाबला शाम 5.00 बजे से शुरू होगा।
– किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे ये मुकाबला?
ये मैच आप स्टार स्पोर्ट्स 1/HD और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1/HD पर देख सकते हैं।
– इस मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?
इस मैच को आप हॉटस्टार, जियो टीवी और एयरटेल टीवी पर देख सकेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal