Friday , December 20 2024
योगी के बिना विधानसभा स्थगित, सपा का हंगामा, विधानसभा सत्र 2024, अमित शाह बयान पर विवाद, सपा विरोध प्रदर्शन, विधानसभा अध्यक्ष महाना, UP Assembly Without Yogi Address, SP Protest, Assembly Session 2024, Amit Shah Controversy, SP MPs Protest, Speaker Mahana Remarks, विधानसभा हंगामा, योगी का संबोधन, सपा विधायक नारेबाजी, विधानसभा कार्यवाही स्थगित, अमित शाह पर विरोध, Assembly Uproar, Yogi's Address, SP MP Protest, Assembly Adjourned, Amit Shah Protest,
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना

पहली बार बिना सीएम योगी के संबोधन के स्थगित हुआ विधानसभा सत्र

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस बार बिना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन के स्थगित कर दिया गया। यह योगी सरकार के लिए पहली बार है कि विधानसभा का सत्र बिना सीएम के संबोधन के स्थगित हुआ हो।

सत्र के चौथे दिन भी विधानसभा में हंगामा जारी रहा। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के विधायकों ने सरकार के खिलाफ तीखे सवाल उठाए और विरोध प्रदर्शन किया। सपा के विधायक राज्यसभा में अमित शाह द्वारा दिए गए बयान पर नाराज थे और उन्होंने सदन में आते ही तख्तियां लेकर नारेबाजी शुरू कर दी।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन में शांतिपूर्वक चर्चा की अपील की, लेकिन जब सपा के विधायक नहीं माने, तो उन्होंने सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। महाना ने विरोध कर रहे विधायकों से कहा, “आप लोग बाबा साहेब की फोटो उल्टी पकड़े हो, पहले ठीक से पकड़िए, फिर सम्मान की बात करिए।”

बुधवार को राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर पर एक विवादास्पद बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था, “अंबेडकर का नाम इतना लिया जाता है, अगर भगवान का नाम लिया होता तो सात जन्मों तक स्वर्ग में रहते।” इस बयान को लेकर सपा और कांग्रेस ने उनकी आलोचना की और इस्तीफे की मांग की।

सपा के विधायक इस बयान को अंबेडकर का अपमान मानते हुए विरोध कर रहे थे और उन्होंने मांग की कि अमित शाह माफी मांगें। हंगामे के बीच, सपा विधायक सदन की कार्यवाही को बाधित करते रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com