Thursday , February 20 2025
पाकिस्तान विधानसभा, बिहारी मुसलमान, कराची बिहारी समुदाय, सैयद एजाज उल हक, सिंध असेंबली विवाद, बिहारी शब्द पर बहस, पाकिस्तान राजनीतिक खबरें, Pakistan Assembly, Bihari Muslims, Karachi Bihari community, Syed Ejaz Ul Haq, Sindh Assembly debate, Bihari term controversy, Pakistan political news, बिहारी मुसलमान पाकिस्तान, सिंध असेंबली बिहारी विवाद, कराची बिहारी मुद्दा, पाकिस्तान में बिहारी सम्मान, बिहारी समुदाय की मांग, Bihari Muslims in Pakistan, Sindh Assembly Bihari debate, Karachi Bihari issue, Respect for Bihari community, Bihari contribution in Pakistan creation,
पाकिस्तान विधानसभा में 'गरजा बिहारी'

जब पाकिस्तान विधानसभा में ‘गरजा बिहारी’….

खबर: पाकिस्तान की सिंध असेंबली में हाल ही में ‘बिहारी’ शब्द को लेकर तीखी बहस छिड़ गई। असेंबली सदस्य सैयद एजाज उल हक ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि “बिहारी वो लोग हैं जिन्होंने पाकिस्तान बनाया था। पाकिस्तान के वजूद में आने में बिहारियों का अहम योगदान है।”

दरअसल, सिंध प्रांत की राजधानी कराची में बिहारी मुसलमानों की बड़ी संख्या रहती है। स्थानीय समाज में ‘बिहारी’ शब्द का उपहास करने की प्रवृत्ति आम हो गई है। असेंबली में बिहारी मुसलमानों के खिलाफ इस रवैये पर सैयद एजाज उल हक भड़क गए और उन्होंने कहा कि इन लोगों का मजाक उड़ाना उनके ऐतिहासिक योगदान का अपमान है।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एजाज उल हक को बिहारी मुसलमानों के समर्थन में जोरदार भाषण देते हुए देखा जा सकता है। उनका कहना है कि कराची और अन्य हिस्सों में बिहारी मुसलमानों को उनका उचित सम्मान मिलना चाहिए।

यह बहस दर्शाती है कि पाकिस्तान में क्षेत्रीय पहचान और जातीय तनाव कैसे सामाजिक और राजनीतिक चर्चाओं का हिस्सा बनते जा रहे हैं। इस मुद्दे ने कराची के बिहारी समुदाय की समस्याओं और उनकी मांगों को राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का केंद्र बना दिया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com