“सपा सांसद जियाउर्रहमान पर बिजली चोरी के आरोप पर उनके पिता ने इसे सीएम योगी के इशारे पर राजनीतिक साजिश बताया। उनका कहना है कि यह कार्रवाई रामपुर में आजम खान के खिलाफ हुए मामलों जैसी है।”
संभल / रामपुर । समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान के घर बिजली विभाग की छापेमारी और उन पर लगे बिजली चोरी के आरोपों को लेकर उनके पिता ममलूकुर्रहमान ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है।
ममलूकुर्रहमान ने कहा, “यह सब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इशारे पर हो रहा है। यह रामपुर में आजम खान पर हुई कार्रवाई जैसा ही एक और एजेंडा है। सरकार सपा नेताओं को बदनाम करने की साजिश कर रही है।”
बिजली विभाग की टीम ने सपा सांसद के घर छापेमारी के दौरान 16 किलोवाट बिजली की खपत दर्ज की। इस मामले में विभाग ने सांसद पर बिजली चोरी का आरोप लगाया है।
आजम खान से तुलना
सपा सांसद के पिता ने इस मामले की तुलना रामपुर के विधायक आजम खान पर हुई कार्रवाई से की। उन्होंने कहा, “यह सरकार की रणनीति है कि विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जाए। इस तरह के आरोप बेबुनियाद हैं।”
बिजली विभाग का बयान
बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान सांसद के घर पर अनधिकृत तरीके से बिजली की खपत का मामला सामने आया। हालांकि, सपा ने इसे राजनीतिक बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया है।
सपा का रुख
सपा प्रवक्ताओं ने इस कार्रवाई को ‘सरकारी आतंक’ करार दिया और कहा कि सपा नेताओं के खिलाफ लगातार योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की जा रही है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल