“यूपी के लखीमपुर के फूलबेहड़ थाना में पुलिस ने कच्ची शराब बनाने के आरोप में एक महिला को हिरासत में लेकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों पर मामले को दबाने का दबाव डाला जा रहा है। मृतका के ससुर ने एसपी से कार्रवाई की मांग की है।”
लखीमपुर: यूपी के लखीमपुर जनपद की फूलबेहड़ थाना पुलिस पर एक और गंभीर आरोप लग रहे हैं। आरोप है कि पुलिस ने कच्ची शराब बनाने के आरोप में सुरजाना देवी नामक महिला को हिरासत में लेकर बुरी तरह से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोप के मुताबिक, पुलिस ने महिला को इतनी बेरहमी से मारा कि वह बेसुध हो गई और उसे मरणासन्न हालत में छोड़ दिया गया। मृतका के ससुर राजकुमार ने खीरी पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए कहा है कि उसकी बहू के शव का पोस्टमार्टम कराया जाए और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
बताया जा रहा है कि 16 दिसंबर को फूलबेहड़ पुलिस ने सुरजाना को कच्ची शराब बनाने और बेचने के आरोप में हिरासत में लिया था। जब सुरजाना के ससुर उसे छुड़ाने थाने गए, तो पुलिस ने उनसे 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी, जिसे राजकुमार देने में असमर्थ थे। इसके बाद पुलिस ने सुरजाना को बुरी तरह पीटा और शाम को उसे मरणासन्न हालत में छोड़ दिया। अगले दिन सुरजाना की तबियत बिगड़ी और वह रास्ते में दम तोड़ गई।
यह भी पढ़ें: बलिया: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सुरजाना की मौत के बाद पुलिस ने परिजनों पर सुलह समझौते का दबाव बनाने की कोशिश की। इस मामले में फूलबेहड़ इंस्पेक्टर आलोक कुमार धीमान का कहना है कि महिला को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था और उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। राजकुमार ने खीरी पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा से कार्रवाई की मांग की है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।