Friday , December 20 2024
लखीमपुर पुलिस कार्रवाई, फूलबेहड़ थाना महिला, पुलिस पीटना, कच्ची शराब महिला गिरफ्तारी, पुलिस अपराध, लखीमपुर थाना, UP पुलिस, पुलिस मामले दबाना, पुलिस अत्याचार पर सवाल, महिला की मौत, सुरजाना देवी, खीरी एसपी शिकायत, लखीमपुर में पुलिस की बेरहमी, woman beaten by police, woman death in police custody, police brutality in Lakhimpur, UP police news, Lakhimpur district police news, Lakhimpur case update, police killing woman, woman in police custody, police corruption, police pressure on family, Lakhimpur incident,
लखीमपुर में बड़ा मामला

लखीमपुर: पुलिस ने महिला को पीट-पीट कर मार डाला

लखीमपुर: यूपी के लखीमपुर जनपद की फूलबेहड़ थाना पुलिस पर एक और गंभीर आरोप लग रहे हैं। आरोप है कि पुलिस ने कच्ची शराब बनाने के आरोप में सुरजाना देवी नामक महिला को हिरासत में लेकर बुरी तरह से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोप के मुताबिक, पुलिस ने महिला को इतनी बेरहमी से मारा कि वह बेसुध हो गई और उसे मरणासन्न हालत में छोड़ दिया गया। मृतका के ससुर राजकुमार ने खीरी पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए कहा है कि उसकी बहू के शव का पोस्टमार्टम कराया जाए और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

बताया जा रहा है कि 16 दिसंबर को फूलबेहड़ पुलिस ने सुरजाना को कच्ची शराब बनाने और बेचने के आरोप में हिरासत में लिया था। जब सुरजाना के ससुर उसे छुड़ाने थाने गए, तो पुलिस ने उनसे 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी, जिसे राजकुमार देने में असमर्थ थे। इसके बाद पुलिस ने सुरजाना को बुरी तरह पीटा और शाम को उसे मरणासन्न हालत में छोड़ दिया। अगले दिन सुरजाना की तबियत बिगड़ी और वह रास्ते में दम तोड़ गई।

सुरजाना की मौत के बाद पुलिस ने परिजनों पर सुलह समझौते का दबाव बनाने की कोशिश की। इस मामले में फूलबेहड़ इंस्पेक्टर आलोक कुमार धीमान का कहना है कि महिला को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था और उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। राजकुमार ने खीरी पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा से कार्रवाई की मांग की है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com