Thursday , December 19 2024
खेजुरी मारपीट, पुरानी रंजिश खेजुरी, बलिया विवाद, पुलिस कार्रवाई बलिया, गंभीर रूप से घायल खेजुरी, सुरेश तुरहा छोटेलाल, खेजुरी में संघर्ष, खेजुरी सीएचसी इलाज, बलिया में पुलिस जांच, खेजुरी मुकदमा,Khejuri fight, old rivalry Khejuri, Ballia dispute, police action Ballia, seriously injured Khejuri, Suresh Turha Chhotalal, conflict in Khejuri, Khejuri CHC treatment, police investigation in Ballia, Khejuri case,
बलिया में खूनी संघर्ष

बलिया: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बलिया: खेजुरी थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस झगड़े में पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज सीएचसी खेजुरी में चल रहा है। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में तहरीर दी गई और 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

बताया गया कि सुरेश तुरहा और छोटे लाल तुरहा के बीच पुराना विवाद था। इस विवाद को लेकर लगभग एक माह पहले भी दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद शांतिभंग का मुकदमा दर्ज किया गया था। हालांकि बाद में दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर लिया था।

मंगलवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्ष फिर से मारपीट में उलझ गए। मामला खूनी संघर्ष में बदल गया। सुरेश तुरहा पक्ष से तीन और छोटे लाल तुरहा पक्ष से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने हथियारों और लाठी डंडों से हमला किया। वहीं, दूसरे पक्ष का कहना था कि रास्ते में उन्हें रोककर मारपीट की गई।

पुलिस ने दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर 14 और 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने कहा कि अग्रिम कार्रवाई की जा रही है और घायलों का इलाज जारी है।

एसएचओ अनिता सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्रवाई की जा रही है।


E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com