“गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बलिया में जोरदार प्रदर्शन किया। पुतला फूंकने की कोशिश के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हुई, और प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते रहे।”
बलिया: गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान से आक्रोशित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टीडी कॉलेज चौराहा पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। समाजवादी छात्र सभा के नेताओं ने अमित शाह का पुतला फूंकने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की और छीना-झपटी हुई।
प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि गृहमंत्री ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है। पुलिस ने पुतला फूंकने की कोशिश करने वाले सपा कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की और पुतला छीन लिया। इस दौरान सड़क पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हंगामा बढ़ गया। कई घंटे तक प्रदर्शनकारियों ने विरोध जारी रखा और पुलिस बल द्वारा पुतला छीने जाने के बाद भी नारेबाजी करते रहे।
समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा कि जब तक गृहमंत्री अमित शाह माफी नहीं मांगते और प्रधानमंत्री उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करते, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। रोहित चौबे और जलालुद्दीन जेडी ने इस घटना को देश के दलित समाज और संविधान का अपमान बताया और कहा कि इसे माफ नहीं किया जा सकता।
प्रदर्शन में धनजी यादव, गुड्डू चौधरी, मन्नू कुमार, दिग्विजय पासवान, चंदन यादव और अन्य नेता भी मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था।
यह भी पढ़ें: बलिया: ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यशाला का आयोजन, सीडीओ ने दिये निर्देश
बलिया सपा प्रदर्शन, पुतला फूंकने का प्रयास बलिया, अमित शाह पुतला, सपा के विरोध प्रदर्शन बलिया, गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप, समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन, दलित समाज का अपमान, पुलिस और सपा धक्का मुक्की, अंबेडकर पर बयान का विरोध, सपा का संघर्ष,
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal