Thursday , December 19 2024
राहुल गांधी भाजपा आरोप, Rahul Gandhi BJP allegations, खड़गे बयान, Kharge statement, अंबेडकर अपमान, Ambedkar insult, अमित शाह बयान, Amit Shah statement, अडाणी विवाद, Adani issue, भाजपा विरोध प्रदर्शन, BJP protest, कांग्रेस आंदोलन, Congress movement, संसद धक्का-मुक्की, Parliament scuffle, राजनीतिक बयानबाजी, Political statements, कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस, Congress press conference, राहुल गांधी, Rahul Gandhi, मल्लिकार्जुन खड़गे, Mallikarjun Kharge, भाजपा सांसद, BJP MP, अंबेडकर की तस्वीर, Ambedkar image, संविधान का अपमान, Constitution insult, धक्का-मुक्की, Scuffle, अडाणी मुद्दा, Adani issue, राजनीति, Politics, कांग्रेस विरोध, Congress protest,
राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे की संयुक्त प्रेसवार्ता

राहुल बोले- थक्का-मुक्की अडाणी-अंबेडकर से ध्यान भटकाने की साजिश

नई दिल्ली। संसद में बुधवार को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर अडाणी और अंबेडकर के मुद्दे से ध्यान भटकाने की साजिश का आरोप लगाया। दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के खिलाफ तीखे शब्दों में हमला किया।

राहुल गांधी ने भाजपा सांसद प्रताप सारंगी पर आरोप लगाया कि उन्होंने उन्हें धक्का दिया, जिससे उनके सिर में चोट आई। इस पर खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शांति से प्रोटेस्ट करने आई थी, लेकिन भाजपा ने मसल पावर दिखाकर उन पर हमला किया। खड़गे ने आरोप लगाया कि भाजपा जानबूझकर माहौल को हिंसक बनाने की कोशिश कर रही है।

खड़गे ने भाजपा के नेताओं खासकर गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना करते हुए कहा कि शाह ने अंबेडकर का अपमान किया। उनका कहना था कि अंबेडकर को लेकर शाह की टिप्पणी निंदनीय थी और शाह से माफी की मांग की। खड़गे ने कहा कि भाजपा हमेशा संविधान और अंबेडकर के खिलाफ खड़ी रही है, और अब भाजपा के बयानबाजों ने अंबेडकर का मजाक उड़ाया है।

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा अडाणी के भ्रष्टाचार को लेकर कोई चर्चा नहीं होने देना चाहती, इसलिए वह अंबेडकर और संविधान पर विवाद खड़ा कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जानबूझकर विरोध प्रदर्शन को भड़काया और ध्यान हटाने की कोशिश की।

खड़गे ने घोषणा की कि कांग्रेस पार्टी देशभर में भाजपा के खिलाफ आंदोलन करेगी। उनका कहना था कि भाजपा ने शांति से काम करने की कोशिशों को विफल किया और अब कांग्रेस पार्टी जनता के बीच यह मुद्दा लेकर जाएगी।

गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बयानबाजी पर सफाई दी और आरोपों को नकारते हुए कहा कि कांग्रेस अपने पुराने हथकंडे अपना रही है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने अंबेडकर विरोधी बयान दिए और भाजपा को बदनाम करने की कोशिश की।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com