“रायबरेली में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की सख्ती के तहत 40 करोड़ रुपये की कीमत वाली 59 बीघा तालाब की जमीन अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई। यह कार्रवाई नगर पालिका और राजस्व टीम के साथ मिलकर की गई।”
रायबरेली: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के सख्त निर्देश पर रायबरेली जिले में अवैध कब्जे हटाने के लिए एक बड़ी कार्यवाही की गई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा और तहसीलदार प्रज्ञा द्विवेदी के नेतृत्व में नगर पालिका और राजस्व टीम ने मिलकर 59 बीघा की तालाब की जमीन को अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराया। इस जमीन की अनुमानित कीमत लगभग 40 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार रमाशंकर मिश्रा, राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, लेखपाल रविकान्त त्रिपाठी, अंजनी मिश्रा, उमेश दीक्षित और नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक गौरव शुक्ला सहित पूरी टीम ने भाग लिया। अब यह जमीन नगर पालिका परिषद को सौंप दी गई है।
यह भी पढ़ें : मिर्जापुर: पहाड़ी इलाके में पहुंची राज्यपाल, जानें क्यों?
यह कार्यवाही जिलाधिकारी की सख्ती और सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जे के खिलाफ उनके कड़े कदमों का हिस्सा है। जिले में इस कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया है।
रायबरेली जिले से जुड़े ताज़ा खबरों, सरकारी योजनाओं और प्रशासनिक कार्यवाहियों की पूरी जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal