Wednesday , February 19 2025
DM Harshita Mathur's action, 59 bigha land Rae Bareli, land worth Rs 40 crore encroachment free, Rae Bareli illegal occupation, Rae Bareli pond land, District Magistrate Harshita Mathur,डीएम हर्षिता माथुर की कार्रवाई, 59 बीघा जमीन रायबरेली, 40 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त, रायबरेली अवैध कब्जे, रायबरेली तालाब की जमीन, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर,
कब्ज़ा मुक्त हुई 40 करोड़ की जमीन

रायबरेली: अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई, 40 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त

रायबरेली: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के सख्त निर्देश पर रायबरेली जिले में अवैध कब्जे हटाने के लिए एक बड़ी कार्यवाही की गई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा और तहसीलदार प्रज्ञा द्विवेदी के नेतृत्व में नगर पालिका और राजस्व टीम ने मिलकर 59 बीघा की तालाब की जमीन को अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराया। इस जमीन की अनुमानित कीमत लगभग 40 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार रमाशंकर मिश्रा, राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, लेखपाल रविकान्त त्रिपाठी, अंजनी मिश्रा, उमेश दीक्षित और नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक गौरव शुक्ला सहित पूरी टीम ने भाग लिया। अब यह जमीन नगर पालिका परिषद को सौंप दी गई है।

यह कार्यवाही जिलाधिकारी की सख्ती और सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जे के खिलाफ उनके कड़े कदमों का हिस्सा है। जिले में इस कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया है।


E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com