Friday , December 20 2024
अमित शाह विरोध प्रदर्शन, सपा कार्यकर्ता प्रदर्शन लखनऊ, बाबा साहब अपमान मामला, गृह मंत्री अमित शाह माफी मांगें, समाजवादी पार्टी नारेबाजी, Amit Shah Protest Lucknow, SP Workers Protest, Babasaheb Insult Issue, Home Minister Apology Demand, Samajwadi Party Demonstration, सपा कार्यकर्ता प्रदर्शन, अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी, बाबा साहब अपमान विवाद, हजरतगंज विरोध प्रदर्शन, पुलिस हिरासत में कार्यकर्ता, SP Workers Protest, Amit Shah Criticism, Babasaheb Insult Controversy, Hazratganj Demonstration, Protesters Detained,
सपा कार्यकर्ता प्रदर्शन

लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन: गृह मंत्री अमित शाह से माफी की मांग

लखनऊ। गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान के विरोध में लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। हजरतगंज स्थित अटल चौक पर कार्यकर्ताओं ने शाह का पोस्टर फाड़कर आक्रोश व्यक्त किया और नारेबाजी की।

राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब को लेकर एक टिप्पणी की थी, जिसे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दलित विरोधी करार दिया। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने कहा, “बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से दलितों, वंचितों, और शोषितों को जो सम्मान दिया है, उसका अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा।”

गुरुवार को अचानक सपा कार्यकर्ता हाथों में अमित शाह के पोस्टर लेकर हजरतगंज चौराहे पर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें दलित विरोधी करार दिया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के पोस्टर फाड़ दिए।

विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा, “जब तक अमित शाह माफी नहीं मांगते, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उनका बयान संविधान और दलितों का अपमान है।”

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com