Wednesday , February 19 2025
अटल जी की 100वीं जयंती

अटल जी की 100वीं जयंती: ‘सदैव अटल’ पर देश ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। दिल्ली स्थित ‘सदैव अटल’ स्मारक पर एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें देश के शीर्ष नेताओं ने उनकी यादों को नमन किया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई प्रमुख नेताओं ने अटल जी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर कहा, “अटल जी केवल एक नेता नहीं, बल्कि भारतीय राजनीति के आदर्श स्तंभ थे। उनकी दूरदर्शी नीतियां और कवि हृदय ने देश को एक नई दिशा दी।”

इस अवसर पर एनडीए के वरिष्ठ नेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू सहित कई अन्य नेताओं ने भी अटल जी को नमन किया।

अटल जी की सरलता, उनकी ओजस्वी वाणी, और भारत के लिए उनके अपार योगदान को याद करते हुए, ‘सदैव अटल’ स्मारक पर उमड़ी भीड़ ने उन्हें सच्चे मन से याद किया। अटल जी की जयंती को पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

इस विशेष अवसर पर कई सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जहां अटल जी की कविताओं और उनके योगदान को उजागर किया गया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com