Thursday , January 2 2025

ATS ने सहायक पासपोर्ट अधिकारी को किया गिरफ्तार

लखनऊ। आतंकवादी निरोधक दस्ते (एटीएस) ने पैसा लेकर पासपोर्ट बनाने और उसकी श्रेणी में परिवर्तन कराने के आरोप में आज सहायक पासपोर्ट अधिकारी सुधाकर रस्तोगी को गिरफ्तार कर लिया है।

एटीएस प्रवक्ता के अनुसार विधानसभा मार्ग स्थित पासपोर्ट सेवा केन्द्र लखनऊ के सहायक पासपोर्ट अधिकारी सुधाकर रस्तोगी को एटीएस ने उनके आवास रामनगर कालोनी ऐशबाग से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि उन्हें गोमतीनगर में एटीएस थाने में पंजीकृत एक मामले में गिरफ् तार किया गया है। गौरतलब है कि एटीएस की टीमों ने गत 27 मार्च को लखनऊ के पांच स्थानों पर दबिश देकर पासपोर्ट कार्यालय के कुछ कर्मचारियों की मिली भगत से फर्जी कागजातों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने तथा कुछ लोगों के सामान्य पासपोर्ट को जाली दस्तावेजों के आधार पर विशेष पासपोर्ट में तब्दील कराने के प्रकरण में लखनऊ के छह लोगों मो0 मारूफ, मो. फैसल, मो. जावेद, अरमान खान, कुलविन्दर सिंह को गिर तार किया था। उनके पास से कुल 73 पासपोर्ट, लैपटाप, कंप्यूटर प्रिन्टर तथा अन्य अवैध कागजात बरामद हुए थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com