Thursday , February 20 2025
बांग्लादेश हिंदू हमला, Bangladesh Hindu Attack, रंगपुर रैली हमला, Rangpur Rally Attack, सनातन जागरण मंच, Sanatan Jagaran Manch, हिंदू उत्पीड़न बांग्लादेश, Hindu Oppression Bangladesh, बांग्लादेश धार्मिक हिंसा, Bangladesh Religious Violencez बांग्लादेश रैली हिंसा, Bangladesh Rally Violence, हिंदू समुदाय हमला, Hindu Community Attack, मठ-मंदिर हमला, Monastery-Temple Attack, बांग्लादेश अल्पसंख्यक उत्पीड़न, Bangladesh Minority Oppression, रंगपुर सनातन जागरण मंच, Rangpur Sanatan Jagaran Manch,
बांग्लादेश हिंदू हमला

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला: रैली जा रही बस पर हमला, 20 घायल

रंगपुर, बांग्लादेश। बांग्लादेश के रंगपुर में रविवार को सनातन जागरण मंच द्वारा आयोजित रैली में शामिल होने जा रहे लोगों पर हमले की खबर सामने आई है। यह हमला बहुसंख्यक समुदाय के कुछ अराजक तत्वों द्वारा किया गया, जिसमें 20 लोग घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

रैली का उद्देश्य देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, मठों और मंदिरों पर हमलों, तथा उनके उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाना था। हमले के दौरान बस पर पथराव किया गया और लोगों के साथ मारपीट की गई। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस बल तैनात किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह घटना बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति बढ़ती हिंसा को उजागर करती है। देश में हिंदू समुदाय पर हमलों की घटनाएं लगातार चिंता का विषय बनी हुई हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com