“भारतीय मूल के राजीव जैन की निवेश फर्म GQG ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी कंपनियों के शेयर बायबैक की घोषणा की। अडानी से जुड़े विवाद के बाद GQG के शेयरों में 19% गिरावट दर्ज की गई थी।”
नई दिल्ली। भारतीय मूल के राजीव जैन के नेतृत्व वाली इन्वेस्टमेंट फर्म GQG Partners ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी लिस्टेड कंपनियों के 550 मिलियन डॉलर के शेयर बायबैक का बड़ा एलान किया है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब अडानी समूह, जिसमें GQG का महत्वपूर्ण निवेश है, अमेरिकी कोर्ट में लगे आरोपों के चलते विवादों में घिरा है।
गौतम अडानी पर अमेरिकी कोर्ट में आरोप तय होने के बाद GQG के शेयरों में लगभग 19% की भारी गिरावट देखी गई। इस बायबैक की घोषणा का उद्देश्य निवेशकों को भरोसा देना और बाजार में स्थिरता बनाए रखना है।
GQG ने अडानी समूह की कंपनियों में पहले ही काफी निवेश किया है और यह निर्णय कंपनी की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा है। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह कदम GQG की वित्तीय मजबूती को दर्शाता है, जबकि बाजार में मची उथल-पुथल से निपटने का प्रयास भी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal