Saturday , January 4 2025
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, अजमेर दरगाह, निजामुद्दीन औलिया दरगाह, चादर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती, अजमेर राजस्थान, प्रधानमंत्री चादर भेजना, चादर चढ़ाना, 11वीं बार चादर, दरगाह पर श्रद्धा, Ajmer Dargah, Nizamuddin Auliya Dargah, Kiren Rijiju, PM Modi Chadar, Khwaja Moinuddin Chishti, Chadar ceremony, Indian Minister visit,केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू चादर, अजमेर दरगाह चढ़ाई चादर, प्रधानमंत्री चादर अजमेर, निजामुद्दीन औलिया दरगाह चादर, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह, 11वीं बार चादर भेजना, Chadar at Dargah, Kiren Rijiju at Nizamuddin Auliya, Ajmer Dargah Chadar ceremony, PM Modi Chadar ritual, Khwaja Moinuddin Chishti shrine, #KirenRijiju, #AjmerDargah, #PMModi, #Chadar, #NizamuddinAuliya, #KhwajaMoinuddinChishti, #ShrineVisit, #IndianMinisters, #IndiaCulture, #DargahTradition, #ReligiousHarmony, #ChadarSending, #PeaceAndUnity,
निजामुद्दीन औलिया दरगाह पर चढ़ाई गई चादर

प्रधानमंत्री की चादर से अजमेर दरगाह की हाज़िरी, किरेन रिजिजू ने अदा की पेशानी

अजमेर, राजस्थान: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आज अजमेर में स्थित निजामुद्दीन औलिया दरगाह पर चढ़ाई गई चादर को अदा किया। यह चादर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजी गई थी और यह लगातार 11वां मौका है जब पीएम ने अजमेर दरगाह पर चादर भेजी है।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दरगाह में चादर चढ़ाते हुए अपनी श्रद्धा अर्पित की और देश की समृद्धि और शांति की कामना की। उन्होंने कहा कि यह चादर न केवल अजमेर दरगाह की मजार पर चढ़ाई जाती है, बल्कि इसे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर भी चढ़ाया जाएगा।

इस अवसर पर किरेन रिजिजू ने बताया कि यह एक अनूठी परंपरा है और यह दोनों दरगाहों के प्रति श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है। पीएम मोदी की ओर से चादर भेजने की यह परंपरा 11 वर्षों से लगातार चल रही है।

अजमेर दरगाह पर चादर चढ़ाए जाने के बाद मंत्री ने वहाँ की प्रशासनिक व्यवस्था की भी सराहना की और इस पहल को देशभर में शांति और भाईचारे का संदेश देने वाली पहल बताया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com