Sunday , January 12 2025

Shivani Dinkar

बाबा हरदेव निरंकारी की बेटी का सनसनीखेज आरोप, पति ने की हजारों करोड़ की ठगी

दो साल पहले कनाडा में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले निरंकारी मिशन के बाबा हरदेव सिंह के कुनबे में घमासान मचा हुआ है। हरदेव सिंह की बड़ी बेटी समता ने अपने पति संदीप खिंड़ा पर 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी का आरोप लगाया है। समता का कहना है कि इसके लिए उनके डिजिटल सिग्नेचर का इस्तेमाल किया गया। समता ने दिल्ली के वसंत कुंज स्थित पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई है। हरदेव सिंह की 13 मई 2016 को कनाड़ा में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। यह इत्तेफाक ही है कि उस वक्त संदीप उनके साथ कार में ही था। जानकारी के मुताबिक, संदीप खिंड़ा बाबा हरदेव सिंह के बड़े दामाद हैं, बावजूद इसके निरंकारी मिशन की एग्जीक्यूटिव बॉडी में भी अब संदीप खिंडा का कोई स्थान नहीं है। वहीं, समता की पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, उन्होंने अपने पति संदीप खिंड़ा और वरुण और सूरज पर इतनी बड़ा रकम की ठगी करने का आरोप लगाया है। समता का कहना है कि इसके लिए पति संदीप ने डिजिटल सिग्नेचर का इस्तेमाल किया गया। समता ने बताया कि उन्होंने डिजिटल सिग्नेचर के लिए कभी एप्लाई ही नहीं किया था और कंपनी ने उनके डिजिटल सिग्नेचर बना दिए। जानें- TV पर लोकप्रिय वह चेहरा जिस पर उसकी ही शिष्या ने लगाया दुष्कर्म का आरोप यह भी पढ़ें पुलिस को दी गई शिकायत के बाद दर्ज एफआइआर में संदीप, उसके पिता बलदेव सिंह, जालंधर के कुलविंदर सिंह, दिल्ली के रहने वाले कंपनी सेक्रेटरी अनुज गुप्ता, गुड़गांव निवासी कंपनी सेक्रेटरी रासू शर्मा, सिफी टेक्नोलॉजी लिमिटेड के चेयरमैन, कंपनी के कर्मचारी आलोक सक्सेना और हिमांशु कपूर का नाम हैं। यह है समता का आरोप बेटी की अस्मत का 'गुनहगार' निकला पति, जांबाज महिला के इस फैसले से हर कोई हैरान यह भी पढ़ें पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, पति संदीप ने जैन फ्लोरीकल्चर लिमिटेड (जेएफएल) नाम की एक कंपनी खरीदी थी, इसमें मुझसे करोड़ों रुपये निवेश करवाए। समता का आरोप है कि कंपनी में 100 फीसदी शेयर मेरे थे। बावजूद इसके संदीप ने उनके फर्जी डिजिटल सिग्नेचर से इन्हें अपने नाम करवा लिया। वहीं, समता ने डिजिटल सिग्नेचर वेरीफाई करने वाली कंपनी सिफी टेक्नोलॉजी पर भी मामला दर्ज कराया है। 13 मई, 2016 को संत निरंकारी मंडल के प्रमुख बाबा हरदेव सिंह की अमेरिका के न्यूयार्क से कनाडा के मॉन्टि्रयल शहर जाने के दौरान सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी। बाबा अपने दोनों दामाद संदीप खिडा व अवनीत सेतिया के अलावा विवेक शर्मा के साथ कार से एक भक्त से मिलने जा रहे थे। मॉन्टि्रयल से करीब 40 किमी पहले टायर फटने से उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और अस्पताल में इलाज के दौरान निरंकारी बाबा का निधन हो गया। सविंदर कौर से की थी शादी बाबा हरदेव सिंह का जन्म 23 फरवरी, 1954 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने दिल्ली के संत निरंकारी कॉलोनी में रोसरी स्कूल और फिर पटियाला के एक बोर्डिंग स्कूल में शिक्षा ग्रहण की थी। 1980 में पिता की मौत के बाद उन्हें निरंकारी मंडल का मुखिया बनाया गया था। इसके पूर्व वह 1971 में निरंकारी सेवा दल में शामिल हुए थे। 1975 में उन्होंने फर्रुखाबाद की सविंदर कौर से शादी की थी। 1929 में निरंकारी मिशन की हुई स्थापना संत निरंकारी मिशन की 1929 में स्थापना हुई थी। इस मिशन की 27 देशों में 100 शाखाएं चल रही हैं। भारत में भी तकरीबन हर राज्यों में लाखों की संख्या में उनके अनुयायी हैं। बाबा हरदेव सिंह को विश्व में मानवता की शांति के लिए कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। उन्हें संयुक्त राष्ट्र संघ भी सम्मानित कर चुका है। निरंकारी मंडल की ओर से बुराड़ी स्थित मैदान में हर साल नवंबर में वार्षिक समागम का आयोजन किया जाता है। इसमें भारत समेत दुनिया भर के लाखों भक्त भाग लेते हैं।

दो साल पहले कनाडा में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले निरंकारी मिशन के बाबा हरदेव सिंह के कुनबे में घमासान मचा हुआ है। हरदेव सिंह की बड़ी बेटी समता ने अपने पति संदीप खिंड़ा पर 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी का आरोप लगाया है। समता का कहना …

Read More »

कश्मीर में बंधक बनाकर यूपी के नौजवानों से कराई गई पत्थरबाजी

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बेरोजगारों को बढिय़ा रोजगार देने के नाम पर कश्मीर में पत्थरबाजी कराई गई है। कश्मीर में पत्थरबाजी का उत्तर प्रदेश से कनेक्शन सामने आया है। रोजगार की तलाश में पुलवामा गए प्रदेश के बागपत व सहारनपुर के कुछ नौजवानों ने उनसे पत्थरबाजी में शामिल होने के दबाव बनाने का आरोप लगाया है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने यहां बताया कि सहारनपुर और बागपत जिलों के रहने वाले छह लड़के सिलाई का काम करने के लिए पुलवामा गे थे। उन्हें वहां 20 हजार रुपये प्रति माह वेतन पर काम करने के लिए रखा गया था, लेकिन उनका आरोप है कि उनसे वहां पत्थरबाजी का काम भी लिया जाता था। काम के बाद थके लोगों को जब पत्थरबाजी करने को कहा जाता था तो यह लोग मजबूरी में पत्थरबाजी भी करते थे। अगर न करते तो इन लोगों को पगार नहीं मिलती थी। इसके बाद इस काम से त्रस्त होकर यह सभी लोग अपने घर लौट आए। डीजीपी ने कहा कि युवा अपने साथ सिलाई की डिजायन भी लेकर आए हैं। ऐसे में हम इसे बहुत विवेकपूर्ण तरीके से देखेंगे और इसमें एटीएस जांच करेगी। उत्तर प्रदेश में जन्माष्टमी पर आजमगढ़ समेत कई जगह बवाल यह भी पढ़ें पुलवामा से लौटकर आए बागपत निवासी एक युवक ने दावा किया है कि उसे तथा कुछ अन्य लड़कों को 20 हजार रुपये प्रतिमाह पर सिलाई का काम कराने के लिए बुलाया गया था। कुछ दिन तक तो सब ठीक रहा, मगर बाद में दूसरे कामों में लगा दिया गया। हमसे पथराव भी कराया जाता था। एसएसबी परीक्षा देने से रोकने पर पथराव, आगजनी यह भी पढ़ें बागपत के पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश ने बताया कि पुलवामा से लौटकर आए एक अन्य युवक ने पूछताछ में बताया है कि उन्हें फैक्ट्री में रखा गया था। एक बार वहां कोई घटना हुई तो वहां काम कर रहे मजदूर पत्थरबाजी में शामिल हो गए थे। उनसे भी ऐसा करने को कहा गया तो उन्होंने मना कर दिया और वहां से भाग आए। सहारनपुर के एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि लगभग सात-आठ युवक कश्मीर गए थे और युवकों के सभी दावों की गहराई से जांच कराई जा रही है। बागपत के रहने वाले अंकित का दावा है कि वहां पहले कुछ दिन तो सही रहा, फिर उनसे कहा जाता था कि मुंह पर कपड़ा बांध लो और सड़क पर जाकर सुरक्षा बलों पर पथराव करो। सहारनपुर के रहने वाले बबलू ने कुछ और ही दावा किया है. बबलू का कहना है कि जनवरी में वे कुछ और युवकों के साथ कश्मीर में सिलाई का काम करने वाली कंपनी में नौकरी के लिए गया. बबलू के मुताबिक एक-डेढ़ महीने तक तो सब सही रहा और उनके घर वालों के खाते में 30-30 हजार रुपये जमा भी कराए गए. लेकिन उसके बाद उनके साथ बुरा बर्ताव करना शुरू कर दिया गया। उनसे बंधकों की तरह साफ-सफाई और कारों की धुलाई का काम करवाया जाने। पैसे देना भी बंद कर दिया गया। विरोध करने पर धमकी दी जाने लगी कि चोरी के आरोप में फंसा दिया जाएगा। बबलू ने पत्थरबाजी के लिए दबाव बनाने की बात को भी कहा है। ऐसा माहौल देखकर वह वहां पर अन्य लोगों के साथ मैं भी बहुत डर गया और घर वापस जाने की ठान ली। मेरठ के एडीजी प्रशांत कुमार, सहारनपुर के एसएसपी बबलू कुमार और बागपत के एसपी जयप्रकाश सिंह के मुताबिक कश्मीर से लौटे युवकों ने जो दावे किए हैं, उनकी जांच कराई जा रही है। जांच में जो सामने आएगा, उसी के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। कश्मीर में पत्थरबाजी से पश्चिमी यूपी के कथित कनेक्शन से सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं। बागपत और सहारनपुर से युवक कश्मीर के पुलवामा के लस्तीपुरा में सिलाई-कढ़ाई का काम करने गए थे। इनके मुताबिक, उनके मास्टर को 45,000 रुपये और बाकी युवकों को 20,000 रुपये महीना वेतन देना तय किया गया था। बागपत जिले की बड़ौत तहसील के गुराना रोड निवासी पीडि़त मास्टर नसीम और अंकित का दावा है कि वहां के बुरे हालात से निकलने के लिए उन्होंने एक स्थानीय व्यक्ति से कश्मीर से निकालने के लिए मदद मांगी जिसने बदले में दस हजार रुपए की मांग की। नसीम ने अपने घर से दस हजार रूपये मंगवाये और साथियों के साथ किसी तरह घर वापस पहुंचा। नसीम और उसके साथियों का दावा है कि उन्हें कश्मीर से धमकी भरे फोन मिल रहे है। ढिकाना में ताबड़तोड़ दबिश से पहले ही अंकित फरार कश्मीर में पत्थरबाजों की कैद से छूटकर साथियों के साथ भागे बड़ौत के नसीम से पूछताछ के लिए खुफिया एजेंसियां कोतवाली में डेरा डाले हुए हैं। पूछताछ बढ़ते ही नसीम ने बयान बदलना शुरू कर दिया है। उसने खुफिया एजेंसियों को बताया कि फैक्ट्री मालिक को फंसाने के लिए यह अफवाह फैलाई गई थी कि वह उस पर सेना पर पत्थरबाजी करने का दबाव बनाता था। पुलिस ने नसीम के घर छापेमारी कर उसके पासपोर्ट आदि जब्त कर लिए हैं। तीन दिन से कोतवाली में बैठा नसीम बेहद ही शातिर नजर आ रहा है। उसने पहले बयान दिया था कि वह छह साथियों के साथ कश्मीर के पुलवामा में सिलाई का काम करने एक फैक्ट्री में गया था, लेकिन फैक्ट्री मालिक आतंकवादियों से एनकाउंटर के दौरान उनसे सेना पर पत्थरबाजी करने का दबाव बनाता था। इस बयान पर बागपत से तक हड़कंप मच गया था। नसीम के साथ उसका परिवार भी था। दो महीने तक सब ठीक चलता रहा और पैसे भी वक्त पर मिले लेकिन उसके बाद एक दिन उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जो उसने सोचा भी नहीं था। सेना एक एनकाउंटर कर रही थी, नसीम को फिरन (कश्मीरी कपड़े) पहना कर वहां भेज दिया गया और बाकी कश्मीरियों के साथ पत्थरबाजी करने को कहा गया। नसीम ने इंकार कर दिया तो उसके साथ मारपीट की गई। नसीम ने बातें अपने साथियों और परिवार को बताईं। तय हुआ कि यहां से भाग कर वापस अपने शहर पहुंचा जाए, लेकिन सबसे बड़ी परेशानी पैसे की थी। नसीम के अपने परिवार से पैसे मंगाए और हवाई टिकट कराए। इसके बाद वह अपने सभी साथियों और परिवार को लेकर एयरपोर्ट पर पहुंचा। वहां से दिल्ली और फिर बड़ौत। घर पहुंच कर उसने पुलिस को पूरी बात बताई। पुलिस और स्थानीय खुफिया विभाग ने पूछताछ शुरू की तो वह बयान बदलने लगा। नसीम और सहारनपुर में पकड़े गए साथियों के बयान को देखकर खुफिया एजेंसियों ने बड़ौत कोतवाली में दिन भर डेरा डाले रखा और नसीम से गहनता से पूछताछ की। नसीम ने स्वयं पर शिकंजा कसते देखा तो कल उसने बयान बदलते हुए एजेंसियों के सामने दावा किया कि फैक्ट्री मालिक के मना करने के बावजूद ईद पर वह अपने साथियों के साथ घर आ गया तो फैक्ट्री मालिक ने उन पर 20 लाख रुपए का कपड़ा चोरी करने का आरोप लगा दिया, जिसके बाद उसने बागपत और सहारनपुर के साथियों को उस पत्थरबाजी के लिए दबाव बनाने का आरोप मढ़ दिया। नसीम के साथ कश्मीर से लौटा उसका साथी अंकित निवासी ढिकाना भी गायब हो गया है। एसपी जयप्रकाश ने बताया कि नसीम से पूछताछ जारी है। अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा गया है। वह दो बार विदेश में काम की तलाश में गया था।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बेरोजगारों को बढिय़ा रोजगार देने के नाम पर कश्मीर में पत्थरबाजी कराई गई है। कश्मीर में पत्थरबाजी का उत्तर प्रदेश से कनेक्शन सामने आया है। रोजगार की तलाश में पुलवामा गए प्रदेश के बागपत व सहारनपुर के कुछ नौजवानों ने उनसे पत्थरबाजी में शामिल होने के …

Read More »

9 साल से एक बाउंड्री के लिए तरस रहा है ये क्रिकेटर

क्रिकेट में रोज नए रिकॉर्ड बनते है और पुराने रिकॉर्ड धराशायी हो जाते हैं. वहीं कुछ रिकॉर्ड ऐसे है जो ना चाहकर भी खिलाड़ियों के नाम दर्ज हैं. इन्हे खिलाड़ियों में से एक है, ऑस्ट्रेलिया के कैलम फर्ग्यूसन. कैलम ने एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है, जिसके बारे में जानने के बाद शायद उन्हें भी खुद पर शर्म आने लगती हो. ऑस्ट्रेलिया के लिए 2009 में पदार्पण करने वाले कैलम ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 1 भी छक्का न लगाने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर रखा हैं. क्रिकेट में इस तरह के रिकॉर्ड काफी कम देखने को मिलते हैं. कैलम का यह रिकॉर्ड वाकई आश्चर्यचकित करने वाला हैं. टेस्ट क्रिकेट में अगर इस प्रकार का रिकॉर्ड बने तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. लेकिन वनडे प्रारुप में ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड किसी को शोभा नहीं देता हैं. कैलम फर्ग्यूसन ने अब तक कुल 30 मैच खेले हैं. और इस दौरान उन्होंने कुल 5 अर्द्धशतक भी जड़े हैं. इसके बावजूद उनके नाम एक भी छक्का दर्ज नही हैं. यह वाकई स्वयं में एक शर्मनाक रिकॉर्ड हैं. उनके नाम अब तक कुल 663 रन दर्ज हैं. बता दे कि भारत, इंग्लैंड, जिम्बाब्वे और श्रीलंका जैसी टीम के खिलाड़ी भी इस सूची में शामिल हैं.

क्रिकेट में रोज नए रिकॉर्ड बनते है और पुराने रिकॉर्ड धराशायी हो जाते हैं. वहीं कुछ रिकॉर्ड ऐसे है जो ना चाहकर भी खिलाड़ियों के नाम दर्ज हैं. इन्हे खिलाड़ियों में से एक है, ऑस्ट्रेलिया के कैलम फर्ग्यूसन. कैलम ने एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है, जिसके …

Read More »

19 साल बाद हुई दो भाइयों की इंग्लैंड टीम में वापसी

आने वाले दिनों में इंग्लैंड का भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैचों कि सीरीज होने वाली है. इसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मैचों के लिए अपनी टीम चुन ली है. इस टीम में कुरेन भाईयों को भी माैका दिया गया है. इंग्लैंड टीम में 19 साल बाद सैम कुरेन आैर टॉम कुरेन भाईयों की जोड़ी मैदान पर दिखेगी. इससे पहले बेन होलियोक और एडम होलियोक ने 1999 में श्रीलंका के खिलाफ सिडनी में इंग्लैंड के लिए मैच खेला था. बता दें कि यहाँ 20 साल के सैम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपना पदार्पण करेंगे. ज्ञात हो कि इंग्लैंड के लिए अब तक एकमात्र टेस्ट मैच खेला हैं, वहीं 23 साल के टॉम इंग्लैंड के लिए अब तक छह टी-20 मैच खेल चुके हैं. इसके साथ ही चोट के कारण आॅलराउंडर बेन स्टोक्स को भारत के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम में बोर्ड द्वारा शामिल नहीं किया गया है. इस बारे में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से पहले आॅलराउंडर बेन स्टोक्स को हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी और वह अब धीरे-धीरे ठीक हो रहा है. उम्मीद है वह जल्द ही वापसी करेगा.

आने वाले दिनों में इंग्लैंड का भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैचों कि सीरीज होने वाली है. इसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मैचों के लिए अपनी टीम चुन ली है. इस टीम में कुरेन भाईयों को भी माैका दिया गया है. इंग्लैंड टीम में 19 साल बाद सैम …

Read More »

अब अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन सिर्फ 129 रूपये में

अब अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन सिर्फ 129 रूपये

भारत में अमेज़न प्राइम ने अपना मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया है.  वार्षिक सब्सक्रिप्शन सुविधा का लाभ लेने के लिए यूसर्स को 999 रुपये की कीमत चुकानी होती है. अमेज़न प्राइम पर भारत के यूजर्स को जल्द ही और भी किफायती प्लान मिल सकते हैं.  अब अमेज़न प्राइम के के …

Read More »

बाजार में आया VIVO का दमदार स्मार्टफोन, यह है खासियत

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी VIVO ने अपने दमदार Y81 स्मार्टफोन को वियतनाम में लॉन्च कर दिया हैं. कंपनी ने इसकी कीमत फिलहाल 14,900 रुपए तय की हैं. अगर आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते है तो आप इसे FPTShop से ख़रीद सकते हैं. वियतनाम में लॉन्चिंग से पहले इस स्मार्टफोन को यूरोप, मलयेशिया और थाइलैंड में सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी देखा गया था. इस फ़ोन की खासियत की बात करें तो इसमें आपको डिस्प्ले नॉच और आगे की तरफ बेज़ल-लेस डिज़ाइन देखने को मिलेगा. Vivo Y81 के फ़िलहाल भारत में लॉन्च होने संबंधित कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. इसके डिस्प्ले के आकार की बात की जाए तो वह 6.22 इंच की एचडी+आईपीएस डिस्प्ले हैं. इसका रिजॉल्यूशन 720x1520 पिक्सल का है. इसमें 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. Vivo Y81 में सेल्फी के लिए 5 MP का कैमरा जबकि रियर कैमरा इसमें 13 MP का दिया गया हैं. जबकि इसकी बैटरी क्षमता 3260 एमएएच की हैं. इसमें आपको ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6762 प्रोसेसर की मौजूदगी देखने को मिलेगी. कनेक्टिविटी के लिए भी इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं. जिनमे 4जी एलटीई, ब्लूटुथ 5.0, वाई-फाई 802.11, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मुख्य रूप से शामिल हैं.

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी VIVO ने अपने दमदार Y81 स्मार्टफोन को वियतनाम में लॉन्च कर दिया हैं. कंपनी ने इसकी कीमत फिलहाल 14,900 रुपए तय की हैं. अगर आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते है तो आप इसे FPTShop से ख़रीद सकते हैं. वियतनाम में लॉन्चिंग से पहले इस …

Read More »

Xiaomi के इस पॉपुलर स्मार्टफोन की सेल आज, यहां से खरीदें

Xiaomi का पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे से सेल में मौजूद रहेगा. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. सेल में ग्राहकों को (ब्लैक, गोल्ड, रोज गोल्ड और लेक ब्लू) सारे कलर ऑप्शन मिलेंगे. Redmi Note 5 Pro, की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है. स्पेसिफिकेशन्स Redmi Note 5 Pro में 5.99 की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है. मेमोरी की बात करें तो इसमें अलग अलग वेरिएंट में अलग मेमोरी ऑप्शन है. 3GB रैम के साथ 32GB मेमोरी, 4GB रैम के साथ 64GB की मेमोरी जबकि 6GB रैम के साथ भी 64GB मेमोरी का ऑप्शन है. इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी मैक्स स्पीड 1.8GHz है. Redmi Note 5 Pro में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 636 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 600 सीरीज का लेटेस्ट है. इस चिपसेट में Kryo टेक्नोलॉजी दी गई है जो आम तौर पर 800 सीरीज में दी जाती है जिसे हाई एंड स्मार्टफोन में लगाया जाता है. फोटोग्राफी की बात करें तो Redmi Note 5 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो देखने में iPhone X जैसा ही लगता है. इसमें एक लेंस 12 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 है जबकि दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.0 है. आप इससे 30 फ्रेम प्रति सेकंड से फुल एचडी वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए भी डेडिकेटेड फ्लैश भी दिया गया है.

Xiaomi का पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे से सेल में मौजूद रहेगा. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. सेल में ग्राहकों को (ब्लैक, गोल्ड, रोज गोल्ड और लेक ब्लू) सारे कलर ऑप्शन मिलेंगे.  Redmi Note 5 Pro, की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है. …

Read More »

कांग्रेस का आरोप-शाह जिस बैंक के निदेशक, नोटबंदी में वहां जमा हुए सबसे ज्यादा पुराने नोट

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जिस सहकारी बैंक में निदेशक हैं, उसमें नोटबंदी के दौरान सबसे ज्यादा पुराने नोट जमा किए गए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को इस मामले में बीजेपी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर जम कर हमला बोला. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस कॉन्फेंस में कहा, 'बीजेपी और उनके अध्यक्ष कल से काफ़ी घबराए हुए हैं. नोटबंदी इस देश का सबसे बड़ा घोटाला था, 19 महीने बाद काला धन सफ़ेद करने के धंधे का पर्दाफ़ाश हो चुका है. गुजरात में बीजेपी नेताओं द्वारा चलाए जा रहे 11 जिला सहकारी बैंकों में नोटबंदी के दौरान सिर्फ 5 दिनों में 14,300 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं.' गौरतलब है कि समाचार एजेंसी आईएएनएस ने खबर दी थी कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जिस सहकारी बैंक के निदेशक हैं, वह नोटबंदी के दौरान सबसे ज्यादा 500 और 1000 रुपये के प्रतिबंधि‍त नोट जमा करने वाला जिला सहकारी बैंक था. समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, आरटीआई के जरिए मांगी गई जानकारी से यह बात सामने आई है. मोदी सरकार ने आठ नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों पर प्रतिबंध लगाकर उन्हें चलन से बाहर कर दिया था. पांच दिन के भीतर 745 करोड़ जमा समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, मुंबई के एक आरटीआई कार्यकर्ता मनोरंजन एस. रॉय को जानकारी मिली है कि अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक (एडीसीबी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा करने के महज पांच दिन के भीतर 745.59 करोड़ रुपये मूल्य के प्रतिबंधित नोट प्राप्त किए थे. नोटबंदी की घोषणा के पांच दिन बाद 14 नवंबर 2016 को सभी जिला सहकारी बैंकों को लोगों से प्रतिबंधित नोट जमा लेने से मना कर दिया गया था, क्योंकि यह आशंका जताई गई थी कि सहकारी बैंकों के जरिए काले धन को सफेद किया जा सकता है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, अमित शाह उस समय बैंक में निदेशक पर थे और वह कई साल से इस पद पर बने हुए हैं. वह 2000 में बैंक के अध्यक्ष भी रहे हैं. एडीसीबी के पास 31 मार्च 2017 को कुल 5,050 करोड़ रुपये जमा थे और वित्त वर्ष 2017-18 में बैंक का शुद्ध मुनाफा 14.31 करोड़ रहा. गुजरात के मंत्री एक बैंक के अध्यक्ष, यहां जमा हुए 693 करोड़ एडीसीबी के बाद सबसे ज्यादा प्रतिबंधित नोट जमा करने वाला सहकारी बैंक राजकोट जिला सहकारी बैंक है जिसके अध्यक्ष गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की सरकार में कैबिनेट मंत्री जयेशभाई विट्ठलभाई रडाड़िया हैं. इस बैंक ने 693.19 करोड़ रुपये मूल्य के प्रतिबंधित नोट जमा लिए थे. राजकोट गुजरात में बीजेपी की राजनीति का केंद्र रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार यहीं से 2001 में विधायक चुने गए थे. गौर करने वाली बात यह है कि अहमदाबाद और राजकोट के जिला सहकारी बैंकों द्वारा जमा प्राप्ति का यह आंकड़ा गुजरात राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा प्राप्त रकम 1.11 करोड़ रुपये से बहुत ज्यादा है.

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जिस सहकारी बैंक में निदेशक हैं, उसमें नोटबंदी के दौरान सबसे ज्यादा पुराने नोट जमा किए गए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को इस मामले में बीजेपी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर जम कर हमला बोला. कांग्रेस …

Read More »

आज 14 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम में कोई कटौती नहीं

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती बीच के दिनों में थमने के बाज आज फिर पेट्रोल के दाम कम हुए हैं। हालांकि, डीजल की कीमत में कोई कमी नहीं आई है। शुक्रवार को पेट्रोल 14 पैसे सस्ता हुआ। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल जहां 76.02 रुपए हो गया है वहीं डीजल 67.68 रुपए पर पहुंच गया है। प्रमुख शहरों में पेट्रोल के दाम अगर प्रमुख शहरों की बात करें तो आज भोपाल में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 81.60 रुपये, पटना में 81.51 रुपये प्रति लीटर, जलंधर 81.22 रुपये प्रति लीटर, हैदराबाद में 80.52 रुपये प्रति लीटर, श्रीनगर 80.45 रुपये प्रति लीटर, बैंगलोर 77.25 रुपये प्रति लीटर, जयपुर 78.75 रुपये प्रति लीटर और लखनऊ में 76.92 रुपये प्रति लीटर है। प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76.02 रुपये है, जबकि मुंबई में पट्रोल 83.74 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। जानिए अन्य महानगरों का हाल... प्रमुख महानगरों में डीजल के दाम दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 67.68 रुपए प्रति लीटर ही बनी हुई है। वहीं मुंबई में एक लीटर डीजल के दाम 71.99 रुपये हैं। जानिए अन्य महानगरों का हाल... पेट्रोल और डीजल पर जीएसटी के बावजूद कुछ फीसद वैट लगा सकते हैं राज्य पेट्रोल और डीजल की कीमतों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की ऊंची दर में रखने के बावजूद इस पर राज्य सरकारों की ओर से कुछ वैट भी लगाया जा सकता है। अगर ये दोनों ईंधन जीएसटी के अंतर्गत लाए गए तो कुछ ऐसा कर ढांचा देखने को मिल सकता है। यह जानकारी एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने दी है। गौरतलब है कि जीएसटी व्यवस्था देशभर में एक जुलाई, 2017 से लागू है। ऐसे में जीएसटी की उच्चतम दर और राज्यों की ओर से लगाया जाने वाला वैट मिलाकर उतना ही कर बैठेगा जितना कि केंद्र सरकार (एक्साइज ड्यूटी) और राज्य सरकारों (वैट) की ओर से लिया जाता है। कुल मिलाकर पेट्रोल और डीजल को अगर जीएसटी के दायरे में लाया भी गया तो भी कीमतें जस की तस रहेंगी, यानी कीमतों में राहत की उम्मीदों पकरक पानी फिर सकता है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती बीच के दिनों में थमने के बाज आज फिर पेट्रोल के दाम कम हुए हैं। हालांकि, डीजल की कीमत में कोई कमी नहीं आई है। शुक्रवार को पेट्रोल 14 पैसे सस्ता हुआ। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल जहां 76.02 रुपए हो गया है …

Read More »

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 65 अंक नीचे

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट नजर आई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स लाल निशान पर खुला है और खबर लिखे जाने तक 65 अंक फिसलकर 35367 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 22 अंक फिसलकर 10718 के स्तर पर नजर आया। ADVERTISING inRead invented by Teads सबसे ज्यादा बिकवाली रिलायंस और कोल इंडिया के शेयर्स में देखने को मिल रही है। रिलायंस का काउंटर 0.77 फीसद की गिरावट के साथ 1024.40 पर और कोल इंडिया 1.20 फीसद की गिरावट के साथ 264.45 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.12 फीसद और स्मॉलकैप 0.11 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही है। वैश्विक बाजार का हाल व्यापारिक व आर्थिक चिंताओं के बीच और ओपेक की बैठक से पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 1.18 फीसद की गिरावट के साथ 22424.11 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.35 फीसद की बढ़त के साथ 2885 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.30 फीसद गिरावट के साथ 29208 के स्तर पर और तायवान का कोस्पी 0.03 फीसद की गिरावट के साथ 2337 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, सत्र में अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.80 फीसद गिरावट के साथ 24461 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.63 फीसद की कमजोरी के साथ 2749 के स्तर पर और नैस्डैक 0.88 फीसद की गिरावट के साथ 7712 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। पीएसयू बैंक शेयर्स में बिकवाली सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो फाइनेंशियल सर्विस, एफएमसीजी, आईटी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंक (0.16 फीसद), ऑटो (0.01 फीसद), फार्मा (0.36 फीसद), पीएसयू बैंक (0.55 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.07 फीसद) और रियल्टी (0.30 फीसद) की गिरावट है। यूपीएल टॉप लूजर निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 14 हरे निशान, 35 गिरावट और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी एमएंडएम, एचसीएलटेक. इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, आईओसी और बीपीसीएल के शेयर्स में है। वहीं, यूपीएल, डॉ रेड्डी, ग्रासिम, ल्यूपिन और कोल इंडिया के शेयर्स में गिरावट है।

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट नजर आई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स लाल निशान पर खुला है और खबर लिखे जाने तक 65 अंक फिसलकर 35367 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 22 अंक फिसलकर 10718 के स्तर पर नजर आया। सबसे ज्यादा …

Read More »
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com