Sunday , January 12 2025

Shivani Dinkar

तेलंगाना: सत्ताधारी पार्टी TRS के नेता ने जमीन विवाद में महिला की छाती में मारी लात

तेलंगाना के निजामाबाद में सत्ताधारी पार्टी टीआरएस के नेता ने जमीन विवाद को लेकर एर महिला को लात मार दी. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. घटना निजामाबाद जिले की है. पुलिस ने बताया है कि पहले महिला ने उसे अपनी चप्पल से मारा था. वीडियो में क्या है? वीडियो में धरपल्ली मंडल (ग्रामीण स्थानीय निकाय) के प्रमुख आई गोपी को एक महिला पर लात बरसाते देखा जा सकता है. पुलिस ने बताया कि पहले महिला ने उसे अपनी चप्पल से मारा था. पुलिस का कहना है कि मामला भूमि की बिक्री से जुड़े विवाद का है. हालांकि महिला की शिकायत पर आरोपी गोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, आई गोपी ने भी महिला के खिलाफ एक जवाबी शिकायत दर्ज कराई है. धमकी दे रहा था गोपी- पीड़ित महिला शिकायत में महिला ने कहा कि पिछले साल गोपी ने उसे 33. 72 लाख रूपये में एक भूखंड बेचा था. इसपर एक मकान भी था. हालांकि, इलाके में भूमि का मूल्य बढ़ने के बाद और 50 लाख रूपये की मांग की. उन्होंने अब तक महिला को प्रापर्टी नहीं सौंपी और उसे धमकी दे रहे थे. पुलिस ने बताया कि महिला प्रापर्टी सौंपने की मांग करने के लिए अपने रिश्तेदारों के साथ गोपी के घर गई. वहां दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई, जिसके बाद महिला ने गोपी को कथित तौर पर अपनी चप्पल से मारा. उन्होंने बताया कि इसके बाद गोपी ने महिला को लातों से मारा.

तेलंगाना के निजामाबाद में सत्ताधारी पार्टी टीआरएस के नेता ने जमीन विवाद को लेकर एर महिला को लात मार दी. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. घटना निजामाबाद जिले की है. पुलिस ने बताया है कि पहले महिला ने उसे अपनी चप्पल से मारा था. वीडियो …

Read More »

Father’s Day पर रणबीर कपूर ने खोला राज़, आज तक पिता ऋषि से नहीं मिला पाए आंख क्योंकि…

दुनियाभर में आज Father's Day (पिता दिवस) का जश्न मनाया जा रहा है. फादर्स डे के खास मौके पर बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपना अकाउंट वैरिफाई कराया है. उन्होंने अपने रियल पिता ऋषि कपूर से लेकर रील पिता परेश रावल को फादर्स डे की बधाई दी है. #JadduKiJhappi हैशटैग के जरिए रणबीर कपूर ने फादर्स डे से जुड़ी यादें और तस्वीरें साझा की है. इतना ही नहीं रणबीर ने यह भी माना कि वह अपने पिता से बेहद डरते हैं. काजोल से अक्षय कुमार तक, फादर्स डे पर स्टार्स ने लिखा इमोशनल मैसेज आगामी फिल्म 'संजू' में संजय दत्त का किरदार निभाने वाले रणबीर कपूर #JadduKiJhappi हैशटैग के जरिए रविवार को अपने फैन्स से जुड़े. उन्होंने दर्शकों के सवालों का जवाब दिया. जब एक यूजर ने रणबीर कपूर से पूछा कि क्या कभी पिता से झगड़ा हुआ है? आपने उन्हें कैसे शांत कराया और माफी मांगी? इसके जवाब में रणबीर लिखते हैं, "मैं अपने डेड से बेहद डरता हूं. यहां तक मैं उनकी आंखों का रंग भी नहीं जानता, क्योंकि कभी मैंने उनकी आंखों में आंखे डालकर बात नहीं की है." ranbir kapoor tweet 0 टिप्पणियांरणबीर ने पिता ऋषि कपूर के साथ कई तस्वीरें भी साझा की है. साथ ही 'संजू' का नया प्रोमो रिलीज किया, जिसमें वह परेश रावल के साथ नजर आ रहे हैं. View image on Twitter View image on Twitter Fox Star Hindi ✔ @foxstarhindi Awkward teenager moment with papa #JaaduKiJhappi @chintskap #RanbirKapoor 12:07 PM - Jun 17, 2018 1,791 647 people are talking about this Twitter Ads info and privacy Fox Star Hindi ✔ @foxstarhindi #Sanju is a celebration of the special bond between a father and his son. Watch an exclusive father-son moment from the film. Releasing 29th June.#JaaduKiJhappi @rajkumarhirani @VVCFilms #RajkumarHiraniFilms #FathersDay 1:18 PM - Jun 17, 2018 1,233 479 people are talking about this Twitter Ads info and privacy View image on Twitter View image on Twitter Fox Star Hindi ✔ @foxstarhindi Happy Father’s Day papa! Love you the most. Thank you for being The Super Papa! #JaaduKiJhappi @chintskap 1:32 PM - Jun 17, 2018 1,068 303 people are talking about this Twitter Ads info and privacy View image on Twitter View image on Twitter Fox Star Hindi ✔ @foxstarhindi Riddhima, papa and I sharing a fun moment #JaaduKiJhappi @chintskap 1:21 PM - Jun 17, 2018 888 298 people are talking about this Twitter Ads info and privacy Sanju के बाद देखें Manju का ट्रेलर, वीडियो देख हो जाएंगे हंसते-हंसते लोटपोट.. बता दें, राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित बायोपिक 'संजू' में रणबीर कपूर, मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे कलाकार हैं. संजय दत्त के शुरुआती करियर से लेकर अब तक जितने भी अच्छे-बुरे पड़ाव आए हैं, फिल्म में सभी परिस्थितियों को दिखाया जाएगा. विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित यह फ़िल्म 29 जून 2018 को रिलीज होगी.

दुनियाभर में आज Father’s Day (पिता दिवस) का जश्न मनाया जा रहा है. फादर्स डे के खास मौके पर बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपना अकाउंट वैरिफाई कराया है. उन्होंने अपने रियल पिता ऋषि कपूर से लेकर रील पिता परेश रावल को फादर्स डे की बधाई दी है. #JadduKiJhappi …

Read More »

Box Office: ईद पर सलमान खान की रिलीज फिल्मों ने कमाएं हैं 1500 करोड़ से ज्यादा

सलमान ख़ान की फ़िल्म 'रेस 3' ईद के मौक़े पर 15 जून को रिलीज़ हो चुकी है। इस फ़िल्म में सलमान ख़ान अपने चित-परिचित अंदाज़ में पर्दे पर आए हैं। ऊपर से ईद का उल्लास है, इसलिए 'रेस 3' से काफ़ी उम्मीदें हैं। जैसा कि माना जा रहा था कि बॉक्स ऑफ़िस पर सलमान कोई नया रिकॉर्ड बना सकते हैं, तो उन्होंने साल 2018 की बंपर ओपनिंग का रिकॉर्ड कायम कर लिया है। यदि ईद पर रिलीज़ हुई सलमान की पिछली फ़िल्मों की बात की जाए तो सलमान को उनके फैंस 1500 करोड़ से ज़्यादा की ईदी दे चुके हैं। 2017 में ईद पर 23 जून को सलमान की फ़िल्म 'ट्यूबलाइट' रिलीज़ हुई थी। इस प्रयोगधर्मी फ़िल्म में सलमान ख़ान ने एक मासूम शख़्स का किरदार निभाया था, जो सलमान की ऑनस्क्रीन इमेज के बिल्कुल उलट है। 'ट्यूबलाइट' को वो रिस्पांस नहीं मिला, जिसकी सलमान की फ़िल्मों से उम्मीद रहती है। फिर भी 'ट्यूबलाइट' ने 121 करोड़ के आस-पास जमा कर लिये। ट्रेड ने इस कलेक्शन को औसत कहा, मगर सलमान बार-बार 'ट्यूबलाइट' को सक्सेसफुल कहते रहे हैं। 2016 में सलमान ख़ान की फ़िल्म 'सुल्तान' रिलीज़ हुई। अली अब्बास ज़फ़र डायरेक्टेड फ़िल्म में सलमान पहलवान बने। फ़िल्म ने 300 करोड़ से ज़्यादा कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर किया। अनुष्का शर्मा फ़िल्म में पहली बार सलमान के अपोज़िट नज़र आयी थीं। 2015 की ईद पर सलमान 'बजरंगी भाईजान' बने। इस फ़िल्म को कबीर ख़ान ने ही डायरेक्ट किया था। फ़िल्म एक ऐसी बच्ची के इर्द-घूमती है, जो पाकिस्तानी है और भूलवश भारत में रह जाती है। सलमान उसे छोड़ने पाकिस्तान जाते हैं। सलमान का ये बजरंगी वाला अंदाज़ भी फ़ैंस को पसंद आया और भाईजान 321 करोड़ लेकर घर गए। 2014 में प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने अपने करियर को ज़ोरदार 'किक' दी और डायरेक्टर बन गए। सलमान ने फ़िल्म में रॉबिनहुड टाइप का किरदार निभाया। भाई का ये अंदाज़ भी फ़ैंस को ख़ूब पसंद आया और 232 करोड़ 'किक' को मिले। 2012 की ईद पर सलमान पहली बार इंटेलीजेंस एजेंट टाइगर पर पर्दे पर आये। कबीर ख़ान डायरेक्टेड फ़िल्म में कटरीना कैफ़ उनकी लीडिंग लेडी थीं। 'एक था टाइगर' के ज़रिए सलमान के फैंस ने 199 करोड़ की ईदी दी। 2011 की ईद पर सलमान की 'बॉडीगार्ड' रिलीज़ हुई। इस फ़िल्म को साउथ सिनेमा के डायरेक्टर सिद्दीक़ ने डायरेक्ट किया था। करीना कपूर फ़िल्म की लीडिंग लेडी थीं। फ़िल्म ने 149 करोड़ घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर जमा किये। 2010 में सलमान ख़ान 'दबंग' इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे बनकर हिंदी सिनेमा के पर्दे पर नज़र आए। फ़ैंस ने उनका दिल खोलकर स्वागत किया और अभिनव कश्यप को 140 करोड़ का डायरेक्टोरियल डेब्यू मिला। वैसे ईद पर सलमान के इस शानदार सफ़र की शुरुआत 2009 में आई 'वांटेड' से हुई थी। तब तक सलमान को भी नहीं पता था कि ईद का त्योहार उनके करियर के लिए इतना अहम होने वाला है। प्रोडक्शन में देरी होने की वजह से 'वांटेड' 2009 की ईद पर रिलीज़ हुई थी। फ़िल्म ने 60 करोड़ जमा किए थे और ज़बर्दस्त हिट रही थी। आएशा टाकिया सलमान की लीडिंग लेडी बनीं। इस फ़िल्म से प्रभु देवा ने हिंदी सिनेमा में बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था और सलमान को असफलता के दौर से बाहर निकाला। 'वांटेड' से पहले सलमान की 'गॉड तुसी ग्रेट हो', 'हीरोज़' और 'युवराज' फ्लॉप रही थीं। रेस 3 इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फ़िल्म है। रेमो डिसूज़ा ने इसे निर्देशित किया है। सलमान ख़ान के आने से रेस 3 इस फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी फ़िल्म बन गई है। सलमान के साथ बॉबी देओल, अनिल कपूर, साकिब सलीम, जैकलीन फ़र्नांडिस और डेज़ी शाह मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। देखते हैं, दर्शक इस बार सलमान को कितने करोड़ की ईदी देते हैं।

सलमान ख़ान की फ़िल्म ‘रेस 3’ ईद के मौक़े पर 15 जून को रिलीज़ हो चुकी है। इस फ़िल्म में सलमान ख़ान अपने चित-परिचित अंदाज़ में पर्दे पर आए हैं। ऊपर से ईद का उल्लास है, इसलिए ‘रेस 3’ से काफ़ी उम्मीदें हैं। जैसा कि माना जा रहा था कि …

Read More »

Instagram पर बिना फॉलो किए इन तरीकों से बढ़ाएं अपने फॉलोवर्स

हम आपके लिए दो ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप इंस्टाग्राम पर बिना किसी को फॉलो किए अपने फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं। जानते हैं इन 2 तरीकों के बारे में एप्स की मदद से बढ़ाएं फॉलोवर्स Step 1: गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर पर जाएं। इसके बाद Instafollow टाइप करें और एप को डाउनलोड करें। Step 2 : एप को डाउनलोड करने के बाद जरूरी जानकारियों को भरें। इसके बाद एप के होम पेज पर जाएं और किसी के भी प्रोफाइल को सर्च करें। इसके बाद उस प्रोफाइल पर बले Follow बटन को क्लिक कर दें। Step 3: इसके बाद दूसरे टैब में जाएं। यहां फॉलो करने के बाद मिले प्वाइंट्स को जमा करें। इससे आपको जरुरी फॉलोवर्स मिल सकेंगे। Step 4: इसी प्रक्रिया को उतनी बार दोहराएं जितने फॉलोवर्स आपको चाहिएं। इन आसान तरीकों से करें अपने इंस्टाग्राम स्टोरी को हाइड यह भी पढ़ें वेबसाइट की मदद से बढ़ाएं फॉलोवर्स Step 1: अपने ब्राउजर पर Instatrain.org टाइप करें और फिर इंटर करें। क्या Whatsapp पर मंडरा रहा है खतरा, जानें इन 7 वजहों को यह भी पढ़ें Step 2: इसके बाद वेबसाइट पर अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल की जानकारियों को लिखें। Step 3: इसके बाद आप देखेंगे कि आपके अकाउंट में कई फॉलोवर्स जुड़ चुके हैं और वो भी फ्री में

हम आपके लिए दो ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप इंस्टाग्राम पर बिना किसी को फॉलो किए अपने फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं। जानते हैं इन 2 तरीकों के बारे में एप्स की मदद से बढ़ाएं फॉलोवर्स Step 1: गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर पर जाएं। इसके बाद …

Read More »

Smoking की आदत से छुटकारा दिलाएंगे ये 3 एप्स, जानें फीचर्स

क्या आप या फिर आपके आस-पास कोई ऐसा है जिसे धूम्रपान की आदत लग गई है? एक रिसर्च में इस बात की जानकारी दी गई है कि 10 में से 7 भारतीयों को धूम्रपान से होने वाले अंजाम के बारे में पता होता है लेकिन फिर भी 53 फीसदी लोग धूम्रपान छोड़ नहीं पाते हैं। ऐसे में हम तीन एप्स लेकर आए हैं जो धूम्रपान छुड़ाने में आपकी मदद करेंगे। जानते हैं इन एप्स के नाम और फीचर्स के बारे में। QuitNow: एप को 10 लाख यूजर्स ने डाउनलोड किया है। एप को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार मिला है। एप को 36 हजार से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। एप की साइज 15 एमबी है। फीचर्स: यह एक ऑन लाइन कम्यूनिटी है। एप का एक बड़ा सोशल नेटवर्क है, जिसमें 44 भाषाओं का स्पोर्ट मिलता है। एप में आपको धूम्रपान और स्वास्थ्य को चेक करने के लिए ट्रैकर दिया गया है। एप में कई प्रोग्राम दिए गए हैं जिनकी मदद से धूम्रपान की लत से छुटकारा पाया जा सकता है। इन 3 एप्स की मदद से सीखें Cooking के सारे टिप्स, मिलेंगी तीन लाख ये भी ज्यादा Recipes यह भी पढ़ें Smoke Free: एप को 10 लाख यूजर्स ने डाउनलोड किया है। एप को प्ले स्टोर पर 4.7 स्टार मिला है। एप को 36 हजार से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। एप की साइज 42 एमबी है। 200 से भी ज्यादा देशों से भारत में ट्रांसफर कर सकते हैं पैसे, करें इन 3 एप्स का इस्तेमाल यह भी पढ़ें फीचर्स: यह एक ऑन लाइन कम्यूनिटी है जिसमें धूम्रपान करने वाले और धूम्रपान नहीं करने वाले दोनों ही शामिल हैं। धूम्रपान की लत से छुटकारा पाने में एप आपकी मदद करता है। एप आपको बताता है कि धूम्रपान छोड़ने की वजह से आपने दिन में कितनी बचत की है। साथ ही एप आपको बताता है कि आपके शरीर में कितना सुधार आया है। Quit Smoking- Cessation Nation: एप को 1 लाख यूजर्स ने डाउनलोड किया है। एप को प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार मिला है। एप को 6 हजार से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। एप की साइज 3.3 एमबी है। फीचर्स: एप आपकी हर उपलब्धि पर एक बैच देता है। एप न सिर्फ धूम्रपान सेवन, बजत और फायदे के बारे में जानकारी देता है बल्कि ये आपके हेल्थ रिपोर्ट में कितना सुधार आया है इसकी एक डिटेल्ड रिपोर्ट भी देता है।

क्या आप या फिर आपके आस-पास कोई ऐसा है जिसे धूम्रपान की आदत लग गई है? एक रिसर्च में इस बात की जानकारी दी गई है कि 10 में से 7 भारतीयों को धूम्रपान से होने वाले अंजाम के बारे में पता होता है लेकिन फिर भी 53 फीसदी लोग …

Read More »

दर्द में डूबी जिंदगी में खुशियों के कुछ पल, …आैर खिल उठे थके चेहरे

इन थके चेहरों पर खुशी और अानंद की ताजगी थी। थोड़ी देर के लिए ही सही, दर्द पर खुशी भारी पड़ रही थी। 90 साल की जीत रानी आैर 73 साल की ऊषा अपनों द्वारा दिए दर्द को भूलकर बच्‍चों की तरह झूम रही थीं, गा रही थीं। कभी जिनको जिगर का टुकड़ा समझकर अपनी खुशियां कुर्बान कर दी थीं, उन्‍होंने जिंदगी में दुख और दर्द भर दिया। लेकिन, उनका कहना है जब बच्‍चे अपनी दुनिया मेें खुश हैं तो हम क्‍यों दुखी रहें। माैका था चंडीगढ़ के सेक्टर-43 स्थित सीनियर सिटीजन होम में वर्ल्‍ड एल्डर अवेयरनेस डे के मौके पर कार्यक्रम का। कार्यक्रम को स्टेट लीगल सर्विस आथॉरिटी (सालसा) की तरफ से आयोजित किया गया। इसमें सेक्टर-43 के अलावा सेक्टर-15 के सीनियर सिटीजन होम के बजुर्गो ने भी भाग लिया और जमकर मस्ती की। इस मौके पर सालसा में इंटर्न करने वाले लॉ के स्टूडेंट्स ने शानदार नाटक का मंचन किया और समाज में बुजुर्गों की उपेक्षा की ओर ध्‍यान खींचा। उन्‍होंने नाटक के जरिए बजुर्गों के अधिकारों के प्रति भी अवगत कराया। चंडीगढ़ के गौरव को फेसबुक ने दिया दो करोड़ का पैकेज यह भी पढ़ें कार्यक्रम के दौरान युवाओं के साथ नाचते-गाते बुजुर्ग। कुछ लोगों को गेहूं की रोटी से भी कैंसर का खतरा, जानें कहीं आप भी तो उनमें शामिल नहीं यह भी पढ़ें कार्यक्रम सालसा के सदस्‍य सचिव महाबीर सिंह और नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी के कन्‍वीनर बीके कपूर भी मौजूद रहे। काफी संख्‍या में समाजसेवियों ने भी कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया और बुजुर्गों की खुशियों में शामिल हुए। कार्यक्रम के बुजुर्गों का मस्‍ती देखने लायक थी, हालांकि जश्‍न के बीच उनका दर्द भी छलक पड़ता था। इन बुजुर्गों का कहना है, ' हमउम्र लोगों के साथ रहते हैं और खुशी-खुशी जीवन जी रहे हैं। लेकिन, दर्द उस समय होता है जब याद आता है कि बच्चों ने खुद के आराम और खुशी के लिए हमें छोड़ दिया।' कार्यक्रम के दौरान 90 साल की अम्‍मा जीतरानी के साथ सेल्‍फी लेते युवा। 'बाबे भंगड़े पौदें ने' पर बुजुर्गो ने किया जमकर लगाए ठुमके कार्यक्रम में भांगड़े का भी आयोजन किया गया। इसमें बजुर्गो ने गुरदास मान के गीत 'बाबे भांगड़ा पौदें ने' पर जमकर डांस किया। 90 साल की जीत रानी गुप्‍ता तो डांस में मगन हो गईं और उनके साथ नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी के कन्‍वीनर बीके कपूर भी शामिल हो गए। इस दौरान उन्‍होंने बीेके कपूर के हाथों को चूम लिया। उनकी खुशी देख वहां मौजूद लोगों की आखें भर आईं। कार्यक्रम के दौरान कुछ बजुर्गों ने शेरो-शायरी के माध्‍यम से भी अपने दर्द बयां किए। मशहूर शायरी राहत इंदौरी की शायरी को विलसन मासिव ने इस प्रकार पेश किया- ' पत्थरों के शहर में कच्चे मकान कौन रखता है, आजकल हवा के लिए रोशनदान कौन रखता है, अपने घर की कलह से फुर्सत मिले तो सुनें आजकल पराई दीवार पर कान कौन रखता है।'

इन थके चेहरों पर खुशी और अानंद की ताजगी थी। थोड़ी देर के लिए ही सही, दर्द पर  खुशी भारी पड़ रही थी। 90 साल की जीत रानी आैर 73 साल की ऊषा अपनों द्वारा दिए दर्द को भूलकर बच्‍चों की तरह झूम रही थीं, गा रही थीं। कभी जिनको …

Read More »

जो अफसर आराम के लिए नैनीताल आएं हैैं वेे वापस जाएं: डॉ. इंदिरा हृदयेश

नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश ने प्रशासन की लापरवाही से नैनीताल में पर्यटन प्रभावित होने का आरोप लगाया। कहा कि अधिकारियों ने नैनीताल को अपनी आरामगाह बना दिया है। जो अफसर आराम के लिए नैनीताल आएं हैं वह काम नहीं कर सकते तो तत्काल नैनीताल छोड़ दें। साथ ही हल्द्वानी में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थित पर आंदोलन की चेतावनी दी। रविवार को एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नैनीताल जिले में भारी पुलिस फोर्स है, लेकिन फिर भी आपराधिक घटनाओं का खुलासा नहीं किया जा रहा। अब कांग्रेस पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली के खिलाफ जनता को साथ लेकर सड़क पर उतरेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने सितारगंज चीनी मिल को बंद कर दिया है। सर्वाधिक लाभ में चलने वाली बाजपुर चीनी मिल भी बंदी के कगार पर है। वित्तीय प्रबंधन में सरकार पूरी तरह विफल है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश ने प्रशासन की लापरवाही से नैनीताल में पर्यटन प्रभावित होने का आरोप लगाया। कहा कि अधिकारियों ने नैनीताल को अपनी आरामगाह बना दिया है। जो अफसर आराम के लिए नैनीताल आएं हैं वह काम नहीं कर सकते तो तत्काल नैनीताल छोड़ दें। साथ ही हल्द्वानी …

Read More »

एसजीएक्स को निफ्टी कांट्रेक्ट में अगस्त के बाद भी ट्रेडिंग जारी रखने की अनुमति

सिंगापुर एक्सचेंज (एसजीएक्स) ने कहा है कि आर्बिट्रेटर यानी आर्बिट्रेशन के पीठासीन अधिकारी ने उसे एसजीएक्स निफ्टी कांट्रेक्ट में ट्रेडिंग अगस्त के बाद भी जारी रखने की अनुमति दी है। सिंगापुर एक्सचेंज ने एक बयान में बताया कि एसजीएक्स और इंडिया इंडेक्स सर्विसेज एंड प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आइआइएसएल) के बीच चल रही आर्बिट्रेशन प्रक्रिया में 14 जून को पीठासीन अधिकारी ने आर्बिट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद के कम से कम दो महीनों के कांट्रेक्ट की अनुमति दी जानी चाहिए। हालांकि एसजीएक्स को न्यू इंडिया इक्विटी डेरिवेटिव्स उत्पाद लांच न करने का भी निर्देश दिया गया है। 11 अप्रैल को एसजीएक्स ने इस तरह के उत्पाद लांच करने की अनुमति दी थी। एसजीएक्स के अनुसार इस मामले में आर्बिट्रेशन प्रक्रिया जारी है और सबूतों पर सुनवाई अगले साल के शुरू में चालू होने की उम्मीद है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की इंडेक्स कंपनी आइआइएसएल को राहत देते हुए एसजीएक्स के न्यू इंडिया डेरिवेटिव्स उत्पाद लांच करने पर रोक लगा दी गई थी। दोनों कंपनियों के बीच मामला 23 मई से चल रहा है। अमेरिका और एशिया के शेयर बाजार में शानदार रिकवरी, SGX निफ्टी 10300 के पार यह भी पढ़ें क्या है मामला: आइआइएसएल से मिले लाइसेंस के अनुसार एसजीएक्स को अगस्त तक एसजीएक्स निफ्टी कांट्रेक्टों में कारोबार की अनुमति थी। तीन भारतीय बाजारों एनएसई, बीएसई और मेट्रोपोलिटन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया ने फरवरी में विदेशी बाजारों में भारतीय शेयर सूचकांकों में ट्रेडिंग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की घोषणा की थी। इन तीनों एक्सचेंजों ने लिक्विडिटी के विदेशी बाजारों में प्रवाह को रोकने के लिए संयुक्त प्रयास के तहत यह कदम उठाया था। एसजीएक्स ने एनएसई के निफ्टी इंडेक्स में ट्रेडिंग शुरू करने की घोषणा की। उसने भारत की 50 शीर्ष कंपनियों में सिंगल स्टॉक फ्यूचर्स में ट्रेडिंग की बात कही थी। इसके बाद भारतीय शेयर बाजारों को एकजुट होकर कदम उठाना पड़ा।

सिंगापुर एक्सचेंज (एसजीएक्स) ने कहा है कि आर्बिट्रेटर यानी आर्बिट्रेशन के पीठासीन अधिकारी ने उसे एसजीएक्स निफ्टी कांट्रेक्ट में ट्रेडिंग अगस्त के बाद भी जारी रखने की अनुमति दी है। सिंगापुर एक्सचेंज ने एक बयान में बताया कि एसजीएक्स और इंडिया इंडेक्स सर्विसेज एंड प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आइआइएसएल) के बीच चल …

Read More »

रिटायरमेंट के लिए उम्र के किस-किस पड़ाव पर आपको करनी चाहिए सेविंग, जानिए

रिटायरमेंट के लिए हर कोई थोड़ी-थोड़ी सेविंग करता ही है। यह एक ऐसा समय होता है जो आपके जीवन में आराम के साथ-साथ कई तरह की चिंताएं भी लेकर आता है। बचत किन तरीकों से करनी चाहिए यह जानना भी सबसे अहम होता है। हमें यह मालूम होना चाहिए कि किस उम्र से रिटायरमेंट के लिए सेविंग करना शुरू करना बेहतर होता है। आपको रिटायरमेंट को एक लक्ष्य बनाकर चलना चाहिए और उसी हिसाब से प्लानिंग करनी चाहिए। नौकरीपेशा लोगों के लिए रिटायरमेंट की उम्र आमतौर पर 60 होती है। सेविंग के लिए सजग रहने के बावजूद देखा गया है कि कई लोग रिटायरमेंट की प्लानिंग करने में देरी कर देते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन्हें पता ही नहीं होता कि इसकी प्लानिंग कब से शुरू करनी चाहिए। हम आपको अपनी इस खबर में बता रहे हैं कि रिटायरमेंट के लिए कब से सेविंग करना बेहतर रहेगा। युवा अवस्था: वर्ष 1980 के बाद पैदा होने वाले लोग थोड़ी सी ही सेविंग करते हैं। इन लोगों में महंगी लाइफस्टाइल का शौक होता है। जैसे कि गैजेट्स रखना, रेस्टॉरेंट में खाना खाना, ईएमआई पर चीजें खरीदना, एजुकेशन लोन लेना इत्यादि। इस उम्र में लोगों को रिटायरमेंट प्लानिंग से कुछ खास लेना-देना नहीं होता है। इस उम्र में जो लोग थोड़ा बुद्धिमान होते हैं उन्हें भी रिटायरमेंट की प्लानिंग की सुध बहुत बाद में आती है। नौकरीपेशा लोगों के लिए नौकरी का शुरूआती समय कार बंगला या एक लग्जरी लाइफ-स्टाइल मेंटेन करने में बीतता है। इस उम्र में आपको अपनी आय एक अंश रिटायरमेंट के लिए सेव जरूर करना चाहिए। महंगाई ध्यान में रखकर करें रिटायरमेंट प्लानिंग यह भी पढ़ें 35 से 45 साल की उम्र में: यह वह उम्र होती है जब जिम्मेदारियां बढ़ती रहती हैं, जिससे फाइनेंस का दबाव बहुत अधिक रहता है। 35 से 45 वर्ष की आयु के दौरान आपको कई तरह की जिम्मेदारियां भी निभानी पड़ सकतीं हैं, लेकिन आपकी प्राथमिकता रिटायरमेंट के लिए सेविंग होनी चाहिए। आपको इस दौरान अपनी आय का 20 फीसद हिस्सा रिटायरमेंट के लिए बचाना शुरू कर देना चाहिए, आप इसे 40 से 50 फीसद तक भी ले जा सकते हैं। रिटायरमेंट से कुछ समय पहले: रिटायरमेंट के करीब बच्चों की शिक्षा और शादी के लिए रिटायरमेंट सेविंग बहुत जरूरी होती है। यह फेज हर व्यक्ति की लाइफ में आता है। अगर आपको लगता है कि आप पर शिक्षा संबंधी बहुत सारी जिम्मेदारियां आने वाली हैं तो आपको अपनी आय का 15 फीसद हिस्सा सेव करना ही चाहिए।

रिटायरमेंट के लिए हर कोई थोड़ी-थोड़ी सेविंग करता ही है। यह एक ऐसा समय होता है जो आपके जीवन में आराम के साथ-साथ कई तरह की चिंताएं भी लेकर आता है। बचत किन तरीकों से करनी चाहिए यह जानना भी सबसे अहम होता है। हमें यह मालूम होना चाहिए कि …

Read More »

OMG! जब श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने मैदान में उतरने से कर दिया इंकार

अंपायर अलीम डार और इयान गोल्ड ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले गेंद बदलने के निर्देश दिए थे क्योंकि वे दोनों गेंद की स्थिति से संतुष्ट नहीं थे। दूसरे दिन जिस गेंद का उपयोग किया गया था उससे, अंपायरों को गेंद से छेड़छाड़ का आभास लग रहा था इसलिए उन्होंने तीसरे दिन दूसरी गेंद से मैच कराने का निर्णय लिया। विंडीज ने श्रीलंका के 253 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 2 विकेट पर 118 रन बनाए हैं। श्रीलंकाई टीम ने अंपायरों के फैसले का विरोध किया और मैदान पर उतरने से इंकार किया। अंपायरों, मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ और श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल के बीच चर्चा के बाद करीब 90 मिनट देरी से मैच शुरू हो सका। अगर वह मैदान पर नहीं आते तो रैफरी टीम पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगा सकते थे। मैदान पर नहीं आने की वजह से श्रीलंका को 5 रनों की पेनल्टी मिली और विंडीज के स्कोर में पांच रन जोड़े गए। यह पहला मौका नहीं है जब किसी टीम ने विरोध के तौर पर मैदान पर आने से मना कर दिया था। 2006 में क्रिकेट इतिहास में पहली बार इस तरह की घटना हुई थी। उस समय इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में पाकिस्तान ने भी ऐसा ही किया था। जब अंपायर डैरेल हेयर और बिली डॉक्ट्रोव ने पाकिस्तान पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इसके बाद उन्हें 5 पेनल्टी रन गंवाने पड़े थे। पाकिस्तान की टीम ने इस टेस्ट के चौथे दिन चायकाल के बाद मैदान पर आने से मना कर दिया था।

अंपायरों के गेंद बदलने के निर्णय से नाराज श्रीलंका ने विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां मैदान पर उतरने से इंकार कर दिया। श्रीलंकाई टीम करीब एक घंटे तक मैदान में नहीं उतरी। अंपायर अलीम डार और इयान गोल्ड ने तीसरे दिन का खेल …

Read More »
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com