Thursday , April 24 2025

Shivani Dinkar

FIFA WC : क्रोएशिया ने नाइजीरिया को हराया, इटेबो का आत्मघाती गोल

क्रोएशिया शनिवार को फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप 'डी' में नाइजीरिया पर 2-0 से संघर्षपूर्ण जीत दर्ज कर ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गया। ओघेनेकारो इटेबो के आत्मघाती गोल और लुका मॉडरिक द्वारा पेनल्टी पर दागे गए गोल से क्रोएशिया ने यह जीत दर्ज की। 13वें मिनट में क्रोएशिया की तरफ से पहला हमला बोला गया जब मेंडुकिक के मूव पर पेरिसिक का शॉट क्रॉस बार से थोड़ा बाहर से निकल गया। नाइजीरिया के एलेक्स लोबी ने क्रोएशियाई रक्षकों को व्यस्त रखा और उन्होंने कई हमले बोले, लेकिन उनके प्रयास नाकाम रहे। क्रोएशिया ने मैच के 32वें मिनट में बढ़त बनाई जब इटेबो ने आत्मघाती गोल दागा। मॉ‍डरिक द्वारा लिए गए कॉर्नर पर मारियो मेंडुकिक के हैडर को इटेबो अपने गोल में ही पहुंचा बैठे। नाइजीरिया की तरफ से पिछले विश्व कप (2014) में भी आत्मघाती गोल दागा गया था, उस वक्त फ्रांस के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल में मिली हार के दौरान जोसेफ योबो आत्मघाती गोल कर बैठे थे। क्रोएशिया हाफटाइम तक 1-0 से आगे था। इसके बाद क्रोएशिया को 72वें मिनट में पेनल्टी मिली जब नाइजीरिया के विेलियम इकोंग ने बॉक्स के अंदर बेवजह मेंडुकिक को गिराया। इस पर मिली पेनल्टी पर मॉडरिक ने गोल दागते हुए क्रोएशिया को 2-0 से आगे कर दिया। फ्रांस में 1998 विश्व कप की सेमीफाइनलिस्ट क्रोएशियाई टीम अपनी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। वैसे क्रोएशिया के लिए यह अच्छा रहा कि पिछले विश्व कप के अपने पहले मैच में उसे ब्राजील के हाथों 1-3 से हार झेलनी पड़ी थी। इस ग्रुप में हुए इससे पहले के मैच में आइसलैंड ने अर्जेंटीना को 1-1 की बराबरी पर रोका। लियोनेल मैसी इस मैच में पेनल्टी चूके और उनकी टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा था। क्रोएशिया को अब गुरुवार को लियोनेल मैसी की अर्जेंटीना से भिड़ना होगा। इसके अगले दिन नाइजीरिया को आइसलैंड का मुकाबला करना है।

क्रोएशिया शनिवार को फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप ‘डी’ में नाइजीरिया पर 2-0 से संघर्षपूर्ण जीत दर्ज कर ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गया। ओघेनेकारो इटेबो के आत्मघाती गोल और लुका मॉडरिक द्वारा पेनल्टी पर दागे गए गोल से क्रोएशिया ने यह जीत दर्ज की। 13वें मिनट में क्रोएशिया की …

Read More »

मोदी को रोकने के लिए हेमंत सोरेन और लालू यादव से हाथ मिलाएंगे दीपंकर

धुर वामपंथी पार्टी भाकपा माले बदल रही है। कभी झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को भ्रष्ट बतानेवाली माले 2019 के लोकसभा चुनाव में दोनों नेताओं की पार्टियों से गठजोड़ करने की कोशिश कर रही है। झामुमो एवं राजद के रास्ते माले महागठबंधन में शामिल होने की तैयारी कर रही है। माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने रांची में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन एवं पटना में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलकर दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। हालांकि, लालू से भेंट के बारे में उनका कहना है कि वे सिर्फ उनका तबीयत जानने मिले थे। माले में यह बदलाव अचानक ही नहीं हुआ है। मोदी लहर में माले को अपना अस्तित्व खतरे में दिख रहा है। अपने दोनों प्रमुख क्षेत्र झारखंड एवं बिहार में माले सिकुड़ती जा रही है। पार्टी को यह समझ मे आ गया है कि जिस तरह पूरे देश में मोदी लहर है उसमें 2019 के लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में एकला चलो नीति पार्टी के लिए घातक साबित हो सकती है। अपने दिवंगत नेता महेंद्र सिंह के शहादत दिवस पर बगोदर की जनसभा में ही माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने संकेत दे दिया था कि मोदी को रोकने के लिए वे गठबंधन की राजनीति कर सकते हैं। एक समय था कि जब माले वामपंथी पार्टियां भाकपा, मासस एवं माकपा से रिश्ता नहीं रखती थी क्योंकि दोनों कांग्रेस, राजद एवं झामुमो से चुनावी तालमेल करती थी। माले के कारण व्यापक वाम एकता कायम नहीं हो पाती थी। आज उसी माले के सबसे बड़े नेता दीपंकर भट्टाचार्य खुद लालू यादव एवं हेमंत सोरेन से जाकर मिल रहे हैं। हेमंत सोरेन बोले, सॉफ्ट हिंदुत्व के हथियार से भाजपा से लड़ेगा झामुमो यह भी पढ़ें पिछले दो दशक से एकला चलो नीति पर चलकर माले झारखंड एवं बिहार के कुछ खास हिस्सों में काफी मजबूत हुई है। लेकिन, 2014 चुनाव में नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व में पूरे देश में भाजपा के पक्ष में आंधी चली, उसमें माले की भी जमीन खिसक गई। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है माले का बगोदर विधानसभा सीट गंवाना। राजधनवार सीट जीतकर भी माले बगोदर की भरपाई नहीं कर सकी। महेंद्र सिंह की धरती बगोदर से माले की पहचान बन गयी थी। इस सीट पर भाजपा का कमल खिलना माले के लिए बहुत बड़ा झटका था। झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से एक सीट कोडरमा में माले की स्थिति मजबूत थी। 2014 के चुनाव में माले वहां भाजपा की निकटतम प्रतिद्वंद्वी बनकर उभरी थी। लेकिन इस सीट पर भाजपा को कड़ी टक्कर देने वाले माले विधायक राजकुमार यादव का राज्यसभा चुनाव में वोट रद होने से माले की भद पिट गई। राजकुमार यादव पर भाजपा प्रत्याशी प्रदीप सोंथालिया को अप्रत्यक्ष समर्थन देने का आरोप लगा था। पार्टी ने इसके लिए उन्हें सभी कमेटियों से निलंबित करते हुए उनके खिलाफ जांच कमेटी बैठाई थी। जांच कमेटी ने तो विधायक राजकुमार को क्लीन चिट दे दी लेकिन इस आरोप के कारण कट्टर भाजपा विरोधी उनकी छवि को गहरा झटका लगा है। माले के लिए कोडरमा लोकसभा सीट बहुत ही खास है। इस सीट को जीतने की पार्टी को काफी उम्मीदे हैं। महागठबंधन से यहां झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी भी दावेदार हैं। इस कारण माले इस बार महागठबंधन में शामिल होकर यहां भाजपा को हराने की रणनीति पर काम कर रही है। दीपंकर भट्टाचार्य का हेमंत सोरेन से मिलना इसी रणनीति का एक हिस्सा है। मासस के निरसा विधायक अरूप चटर्जी की कोशिश है कि माले और झाविमो दोनों महागठबंधन में शामिल हो। बाबूलाल मरांडी के लिए वे मासस की धनबाद लोकसभा सीट छोड़ने की बात करते हैं। 19 फुट ऊंचे मंच से पीएम मोदी रखेंगे मिशन 2019 की नींव यह भी पढ़ें सूत्रों के अनुसार बिहार में माले लालू यादव से दोस्ती कर सिवान एवं आरा लोकसभा सीट पर समर्थन चाहती है। राजद से वहां माले के विरोध का मूल कारण उसके बाहुबली नेता शहाबुद्दीन थे। जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर की हत्या को लेकर माले और राजद में वहां काफी विवाद था। लेकिन, शहाबुद्दीन को सजा होने के बाद से राजद वहां कमजोर हुआ है। इस सीट पर भाजपा को रोकने के लिए लालू माले को समर्थन देने पर विचार कर सकते हैं। इस संबंध में दीपंकर भट्टाचार्य का कहना है कि भाजपा आरएसएस के एजेंडे को लागू कर रही है। इससे देश एवं संविधान खतरे में है। भाजपा को रोकने के लिए माले दूसरी राजनीतिक पार्टियों से हाथ मिलाएगी।

धुर वामपंथी पार्टी भाकपा माले बदल रही है। कभी झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को भ्रष्ट बतानेवाली माले 2019 के लोकसभा चुनाव में दोनों नेताओं की पार्टियों से गठजोड़ करने की कोशिश कर रही है। झामुमो एवं राजद के रास्ते माले महागठबंधन में शामिल होने …

Read More »

नीति आयोग की बैठकः चंद्रबाबू ने उठाया विशेष राज्य का मुद्दा, नीतीश कुमार ने किया समर्थन

नीति अायोग की बैठक में आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने बैठक में राज्य को विशेष दर्जा का मुद्दा उठाया है। इस दौरान बैठक में नोटबंदी और जीएसटी को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक के शुरुआती संबोधन में पीएम मोदी ने वन नेशन वन टैक्स को साकार करने के लिए गुड्स ऐंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) को लागू कराने में राज्यों की भूमिका को सराहा है। पीएम ने इस बैठक में बाढ़ प्रभावित राज्यों के सीएम को केंद्र की तरफ से पूरी मदद का आश्वासन दिया है। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग का समर्थन किया और बिहार के लिए भी विशेष राज्य की दर्जा की मांग की। बताया जा रहा है कि आंध्र प्रदेश के विकास से जुड़े मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए चंद्रबाबू नायडू भी पूरी तैयारी करके आए हैं। नायडू इस अहम बैठक में आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा देने से केंद्र के इनकार के मुद्दे को भी उठाया। आपको बता दें कि नायडू के नेतृत्व में टीडीपी ने इसी मुद्दे पर एनडीए का साथ छोड़ा था और फिलहाल गैर भाजपा मोर्चा बनाने की कोशिशों में आंध्र सीएम काफी ऐक्टिव भूमिका निभा रहे हैं। टीडीपी सांसदों को हिरासत में लिए जाने पर बोले नायडू, केंद्र के दमनकारी रवैये की हद पार यह भी पढ़ें पीएम से मिले चार राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात, तीसरे मोर्चे की तैयारी तेज यह भी पढ़ें नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि मैंने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल के मुख्यमंत्रियों के साथ आज प्रधानमंत्री से मिलकर दिल्ली सरकार की समस्याओं का तत्काल समाधान करने का अनुरोध किया। आपको बता दें कि नीति आयोग की बैठक में आने से पहले ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू, पी विजयन और कुमारस्वामी ने केजरीवाल के घर जाकर उनके धरने को अपना समर्थन दिया था। ममता बनर्जी ने कहा कि यह संघवाद पर हमला है और वह नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी के सामने इस मुद्दे को उठाएंगी।

नीति अायोग की बैठक में आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने बैठक में राज्य को विशेष दर्जा का मुद्दा उठाया है। इस दौरान बैठक में नोटबंदी और जीएसटी को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक के शुरुआती संबोधन में पीएम मोदी ने वन नेशन वन टैक्स को साकार करने के …

Read More »

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, राजनाथ सिंह ने सेना को दिया आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश

मोदी सरकार ने अाज बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि रमजान के दौरान जम्मू-कश्मीर में लागू सीजफायर को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन फिर से शुरू किया जाएगा। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कहा है कि आतंकवादियों को रोकने के लिए सुरक्षा बलों को सभी जरूरी कदम उठाने की छूट है। जम्मू-कश्मीर में आतंक और हिंसा से मुक्त पर्यावरण बनाने का सरकार का प्रयास जारी रहेगा। रमजान के महीने में ऑपरेशन बंद रखने के बाद सुरक्षा एजेंसियां दोहरी ताकत के साथ आतंकियों के सफाए में जुट जाएंगी। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक महीने तक आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन बंद रहने के दौरान घाटी के सुरक्षा हालात की जानकारी दी। राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री को बता दिया कि सुरक्षा एजेंसियां नए सिरे से ऑपरेशन ऑलआउट शुरू करना चाहती हैं। प्रधानमंत्री के साथ विचार--विमर्श के बाद हुए फैसले के बारे में राजनाथ सिंह ने एलान किया। जनता में सही संदेश गया अब कहीं मूर्ति टूटी तो ये अधिकारी होंगे जिम्मेदार, गृहमंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी यह भी पढ़ें सूत्रों के अनुसार, राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री को बताया कि किस तरह रमजान के महीने में ऑपरेशन बंद करने से घाटी के आम लोगों में सही संदेश गया है। पिछले एक महीने में पत्थरबाजी की घटनाओं में आई कमी इसका सबूत है। पाकिस्तान की शह पर चंद लोग शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। ईद से ऐन पहले पत्रकार शुजात बुखारी और सैनिक औरंगजेब की हत्या ने सरकार को और सख्त कर दिया है। फिर ऑपरेशन ऑल आउट राजनाथ ने की जम्मू-कश्मीर के हालात की समीक्षा, संघर्ष विराम के बाद हालात बेहतर यह भी पढ़ें बताया जाता है कि राजनाथ सिंह ने पीएम को सुरक्षा बलों की चिंता से भी अवगत कराया। उनके अनुसार, सुरक्षा बल लंबे समय तक आतंकियों और उनके समर्थकों को तक खुली छूट नहीं दे सकते। खासतौर पर अगले महीने शुरू होने जा रही अमरनाथ यात्रा को देखते हुए यह खतरनाक हो सकता है। यही कारण है कि सुरक्षा बल आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट फिर शुरूकरने के पक्ष में है। डेढ़ साल में 270 मारे -2017 में इस ऑपरेशन में 200 से अधिक आतंकी मारे गए थे। -2018 में अभी तक लगभग 70 आतंकी मारे जा चुके हैं।

मोदी सरकार ने अाज बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि रमजान के दौरान जम्मू-कश्मीर में लागू सीजफायर को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन फिर से शुरू किया जाएगा। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कहा है कि आतंकवादियों को रोकने के लिए सुरक्षा बलों को सभी जरूरी कदम …

Read More »

नशे में धुत ड्राइवर ने फुटबॉल प्रेमियों पर चढ़ाई टैक्सी, 8 घायल

रूस की राजधानी मास्को में रेड स्क्वायर के फुटपाथ पर शनिवार को लोगों की भीड़ पर टैक्सी चढ़ गई। इस घटना में आठ लोग जख्मी हुए हैं। फीफा व‌र्ल्ड कप की वजह से इस समय मास्को में बड़ी संख्या में फुटबॉल प्रशंसक पहुंचे हुए हैं। रविवार को मास्को में मैक्सिको और जर्मनी के बीच मैच है। मास्को यातायात प्रबंधन अधिकारियों ने बताया कि टैक्सी ड्राइवर चिंगिज अनारबेक ऊलू (28) को हिरासत में ले लिया गया है। उसके पास पूर्व सोवियत मुस्लिम गणराज्य किर्गिस्तान का लाइसेंस है। अधिकारियों ने ड्राइवर के हवाले से बताया कि उसने जानबूझकर लोगों पर टैक्सी नहीं चढ़ाई, उसने टैक्सी पर से नियंत्रण खो दिया था। समाचार एजेंसी 'इंटरफैक्स' ने सूत्रों के हवाले से बताया कि घटना के समय ड्राइवर शराब के नशे में था। सिटी पुलिस ने उसके खिलाफ यातायात कानून के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है। समाचार एजेंसी 'तास' ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें दो मैक्सिको, दो रूस और एक उक्रेन का नागरिक शामिल है। सात घायलों की हालत तो संतोषजनक बताई जा रही है, लेकिन एक महिला की हालत गंभीर है। रूस ने कहा, संघर्ष विराम में शामिल हो तालिबान यह भी पढ़ें प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जख्मी लोगों में कुछ लोग मैक्सिको की टीम के रंग के कपड़े पहने हुए थे। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटना के बाद ड्राइवर टैक्सी से बाहर निकलकर भागने लगा, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। वह चिल्ला रहा था, 'यह मैंने नहीं किया।' इस बीच, शुक्रवार को अमेरिकी विदेश विभाग ने रूस जाने वालों के लिए यात्रा मशविरा जारी किया है, इसमें कहा गया है कि आतंकी संगठन वहां हमलों की योजना बना रहे हैं।

रूस की राजधानी मास्को में रेड स्क्वायर के फुटपाथ पर शनिवार को लोगों की भीड़ पर टैक्सी चढ़ गई। इस घटना में आठ लोग जख्मी हुए हैं। फीफा व‌र्ल्ड कप की वजह से इस समय मास्को में बड़ी संख्या में फुटबॉल प्रशंसक पहुंचे हुए हैं। रविवार को मास्को में मैक्सिको …

Read More »

अफगानिस्तान: ईद के जश्न के बीच कार बम से हमला, 26 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में नांगरहार प्रांत के कस्बे में शनिवार को हुए कार बम विस्फोट में 26 लोग मारे गए। लोग ईद के मौके पर एकत्रित हुए थे, तभी यह हमला हुआ। मौके पर मौजूद लोगों में बड़ी संख्या में तालिबान और सुरक्षा बलों के जवान थे। ईद के मौके पर तालिबान ने संघर्षविराम का एलान कर रखा है। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आइएस ने ली है। ईद के मौके पर शनिवार को बड़ी संख्या में हथियार विहीन तालिबान काबुल और अन्य शहरों में एकत्रित हुए और सुरक्षा बलों के जवानों से गले मिले, उनके साथ सेल्फी ली। झंडा लिए तालिबान की फोटो लेने के लिए सड़क पर आए आमजनों के कारण काबुल के दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी द्वारों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। लेकिन कुछ प्रांतों में तालिबान और अन्य संगठनों के लड़ाके राइफल, रॉकेट लांचर, ग्रेनेड इत्यादि लेकर नमाज स्थल पर आए। नांगरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्ला खोगयानी के अनुसार गाजी अमीनुल्ला खान कस्बे में कार बम हमले में 26 लोग मारे गए हैं। यह कस्बा तोरखम-जलालाबाद रोड के किनारे स्थित है। सरकार ने संघर्षविराम बढ़ाया अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबान के साथ संघर्षविराम को बढ़ाने का एलान किया है, तालिबान की ओर से प्रतिक्रिया का इंतजार है। अमेरिका ने शांति प्रक्रिया का समर्थन करने की घोषणा की है। तालिबान ने फिलहाल तीन दिन के लिए संघर्षविराम की घोषणा की है।

अफगानिस्तान में नांगरहार प्रांत के कस्बे में शनिवार को हुए कार बम विस्फोट में 26 लोग मारे गए। लोग ईद के मौके पर एकत्रित हुए थे, तभी यह हमला हुआ। मौके पर मौजूद लोगों में बड़ी संख्या में तालिबान और सुरक्षा बलों के जवान थे। ईद के मौके पर तालिबान …

Read More »

नाइट क्लब में आंसू गैस उपकरण फटने से भगदड़, 17 की मौत

वेनेजुएला की राजधानी काराकास में शनिवार को एक नाइट क्लब में झगड़े के दौरान किसी ने आंसू गैस के उपकरण में विस्फोट कर दिया। इससे वहां भगदड़ मच गई, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई। आंतरिक मंत्री नेस्टर रेवेरोल ने बताया कि मरने वालों में 8 नाबालिग है। अन्य पांच लोग घायल हैं। इनमें कुछ की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि नाइट क्लब में एक मिडिल स्कूल ग्रेजुएशन पार्टी चल रही थी। वहां किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। इसी बीच किसी ने आंसू गैस के कंटेनर में धमाका कर दिया। इससे वहां मौजूद 500 से अधिक लोग मुख्य दरवाजे की ओर भागे। लोग एक दूसरे को कुचलते जा रहे थे। ट्विटर पर जारी तस्वीरों में क्लब के बाहर यहां वहां जूतों का अंबार लगा हुआ था। रेवेरोल ने यह नहीं बताया कि झगड़ा किस बात को लेकर हुआ था। उन्होंने बताया कि सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें वह व्यक्ति भी शामिल है जिसने विस्फोटक उपकरण क्लब में लाया था। क्लब के मालिक ने क्लब के भीतर हथियार लाने की अनुमति दी थी। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

वेनेजुएला की राजधानी काराकास में शनिवार को एक नाइट क्लब में झगड़े के दौरान किसी ने आंसू गैस के उपकरण में विस्फोट कर दिया। इससे वहां भगदड़ मच गई, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई। आंतरिक मंत्री नेस्टर रेवेरोल ने बताया कि मरने वालों में 8 नाबालिग है। अन्य …

Read More »

अपनी मां की आवाज सुनने को तरस रही हैं मरियम नवाज, तीन दिनों से नहीं आया होश

पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्‍नी कुलसुम नवाज गुरुवार से ही वेंटिलेटर पर हैं और बेहोशी की हालत में हैं। बीते चार दिनों से उन्‍हें कोई होश नहीं आया है। दूसरी ओर उनकी बेटी मरियम उनकी हालत को लेकर काफी परेशान हैं। अपनी मां को आए हार्ट अटैक की खबर सुनकर अपने पिता नवाज के साथ लंदन पहुंची मरियम ने स्‍थानीय मीडिया को बताया है कि वह बीते चार दिनों से बेहोशी की ही हालत में हैं। उनके यहां पहुंचने से पहले ही मां को वेंटिलेटर पर रखा जा चुका था। मरियम ने बताया है कि वह अपनी मां की आवाज सुनने के लिए तरस रही हैं। वह उन्‍हें फिर से हंसता हुआ देखना चाहती हैं। गौरतलब है कि कुलसुम नवाज पिछले वर्ष सितंबर से ही लंदन के अस्‍पताल में भर्ती हैं। उन्‍हें गले का कैंसर है और उनकी कई बार सर्जरी भी की जा चुकी है। बीते गुरुवार उन्‍हें जबरदस्‍त दिल का दौरा पड़ने के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया था, तभी से उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है। कुलसुम पाकिस्‍तान में नेशनल असेंबली की सदस्‍य हैं। नवाज शरीफ को कोर्ट द्वारा अयोग्‍य करार दिए जाने के बाद हुए उपचुनाव में कुलसुम ने नेशनल असेंबली की 120 सीट पर जीत दर्ज की थी। अपनी मां के बेहद करीब हैं मरियम नवाज के घर इस बार नहीं है ईद की खुशी, कुलसुम को लेकर बनी हुई है चिंता यह भी पढ़ें इस चुनाव में उन्‍हें जीत दिलाने में नवाज शरीफ के साथ-साथ जिसने सबसे ज्‍यादा ताकत झोंकी थी वह थी नवाज की बेटी मरियम। मरियम अपने पिता और अम्‍मी के काफी करीब मानी जाती हैं। यही वजह है कि जब कुलसुम को दिल का दौरा पड़ने की बात सामने आई तो मरियम ने ट्विटर पर यह जानकारी देते हुए लिखा कि वह अपनी मां को देखने लंदन जा रही हैं। उन्‍होंने सभी लोगों ने अपनी मां की सेहत के लिए दुआ करने को भी लिखा था। गौरतलब है कि कुलसुम नवाज पिछले वर्ष सितंबर से ही लंदन के अस्‍पताल में भर्ती हैं। उन्‍हें गले का कैंसर हैं। उनकी कई बार सर्जरी भी की जा चुकी है। लेकिन फिलहाल उनकी हालत बेहद नाजुक है। नवाज शरीफ की पत्‍नी कुलसुम को दिल का दौरा, बेटी समेत शरीफ पहुंचे लंदन यह भी पढ़ें नवाज परिवार के लिए मुश्किल हालात आपको यहांं ये भी बता दें कि शरीफ परिवार के लिए यह समय काफी मुश्किलों भरा है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि जहां एक ओर पाकिस्तान में आम चुनाव का समय तय हो चुका है, वहीं इस चुनाव में लड़ने से नवाज समेत मरियम अयोग्‍य करार दिए जा चुके हैं। वहीं कुलसुम की हालत को देखते हुए यह कहना काफी मुश्किल है कि वह इस चुनाव में शिरकत कर पाएंगी। हालांकि जब से वह नेशनल असेंबली का चुनाव जीती हैं तब से लेकर आज तक वह एक बार भी असेंबली नहीं जा सकी हैं। बहरहाल, आपको बता दें कि 2 मई को ही नवाज शरीफ और कुलसुम नवाज की शादी की 47वीं सालगिरह थी। लेकिन कुलसुम के अस्‍पताल में भर्ती होने की वजह से पिछले वर्ष की तरह इस बार इसका जश्‍न नहीं मनाया जा सका। पिछले वर्ष 46वीं सालगिरह का जश्‍न नवाज ने लाहौर में काफी धूमधाम से मनाया था। उस वक्‍त मरियम ने इस जश्‍न की फोटो ट्विटर पर शेयर भी की थीं। नवाज के जीवन में कुलसुम का योगदान आपको यहां पर ये भी बता दें कि कुलसुम का नवाज के जीवन में काफी अहम योगदान रहा है। जिस वक्‍त पाकिस्‍तान के तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ ने नवाज को जीवनदान के बदले में देश छोड़ने का फरमान सुनाया था, उस वक्‍त भी कुल‍सुम ने ही आगे बढ़कर मोर्चा संभाला था। नवाज के सऊदी अरब में रहते हुए कुलसुम ने ही उनकी पार्टी को न सिर्फ जिंदा रखा था बल्कि आम चुनाव में पार्टी को जिताने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। यह कहना कहीं भी गलत नहीं होगा कि कुलसुम हमेशा से ही नवाज की ताकत बनती रही हैं। सात वर्षों तक जबरन देश निकला सहने वाले नवाज की वतन वापसी का श्रेय भी कुलसुम को ही जाता है। नवाज परिवार से छूटी सियासत की डोर कोर्ट के सख्‍त रुख की वजह से नवाज परिवार के हाथों से सियासत की डोर काफी हद तक छूट चुकी है। फिलहाल नवाज की पार्टी पीएमएल एन की कमान नवाज के भाई शाहबाज के हाथों में है और वो आम चुनाव में एक या दो जगह से नहीं बल्कि तीन जगह से मैदान मे हैं। हालांकि पहले से ही नवाज के वारिस के तौर पर उनकी बेटी मरियम का ही नाम लिया जाता रहा है। लेकिन कोर्ट के सख्‍त रुख ने इस पर फिलहाल पानी फेर दिया है। आपको बता दें कि मरियम का योगदान पीएमएलएन में काफी अहम रहा है। बीते आम चुनाव में उन्‍होंने सोशल मीडिया का जिम्‍मा संभाला था। वह नवाज की राजनीति का अहम हिस्‍सा रही हैं। इसके अलावा पार्टी की यूथ विंग से भी सीधेतौर पर जुड़ी हुई हैं। पाकिस्‍तान का यह आम चुनाव कई मायनों में दिलचस्‍प होने वाला है। इसकी वजह एक ये भी है कि नवाज परिवार का कोई सदस्‍य इस चुनाव में शिरकत नहीं कर रहा है। वहीं इस चुनाव में नवाज अपनी पूरी ताकत नहीं झोंक पा रहे हैं।

पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्‍नी कुलसुम नवाज गुरुवार से ही वेंटिलेटर पर हैं और बेहोशी की हालत में हैं। बीते चार दिनों से उन्‍हें कोई होश नहीं आया है। दूसरी ओर उनकी बेटी मरियम उनकी हालत को लेकर काफी परेशान हैं। अपनी मां को आए हार्ट अटैक …

Read More »

अखिलेश यादव ने लखनऊ में कहा, नये घर में किसी मीडिया को नही बुलाऊंगा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सरकारी बंगला में तोड़-फोड़ के बाद से काफी आहत हैं। उनको इस बात का बेहद मलाल है कि इस मामले में बहुत अधिक तूल दिया गया है। लखनऊ में आज ईद के मौके पर सपा के मुखिया ईदगाह, ऐशबाग के बाद टीले वाली मस्जिद …

Read More »

फादर्स डे 2018: जानिए कैसे हुई इस खास दिन की शुरुआत

माना की इस दुनिया में सबसे बड़ा दर्जा एक मां का होता है पर इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि एक बच्चे को बड़ा और सभ्य बनाने में उसके पिता का कोई रोल नहीं होता। बच्चे को एक खरोच भी लग जाए तो जितना दर्द एक मां महसूस …

Read More »
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com