तेलंगाना के निजामाबाद में सत्ताधारी पार्टी टीआरएस के नेता ने जमीन विवाद को लेकर एर महिला को लात मार दी. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. घटना निजामाबाद जिले की है. पुलिस ने बताया है कि पहले महिला ने उसे अपनी चप्पल से मारा था.
वीडियो में क्या है?
वीडियो में धरपल्ली मंडल (ग्रामीण स्थानीय निकाय) के प्रमुख आई गोपी को एक महिला पर लात बरसाते देखा जा सकता है. पुलिस ने बताया कि पहले महिला ने उसे अपनी चप्पल से मारा था. पुलिस का कहना है कि मामला भूमि की बिक्री से जुड़े विवाद का है. हालांकि महिला की शिकायत पर आरोपी गोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, आई गोपी ने भी महिला के खिलाफ एक जवाबी शिकायत दर्ज कराई है.
धमकी दे रहा था गोपी- पीड़ित महिला
शिकायत में महिला ने कहा कि पिछले साल गोपी ने उसे 33. 72 लाख रूपये में एक भूखंड बेचा था. इसपर एक मकान भी था. हालांकि, इलाके में भूमि का मूल्य बढ़ने के बाद और 50 लाख रूपये की मांग की. उन्होंने अब तक महिला को प्रापर्टी नहीं सौंपी और उसे धमकी दे रहे थे.
पुलिस ने बताया कि महिला प्रापर्टी सौंपने की मांग करने के लिए अपने रिश्तेदारों के साथ गोपी के घर गई. वहां दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई, जिसके बाद महिला ने गोपी को कथित तौर पर अपनी चप्पल से मारा. उन्होंने बताया कि इसके बाद गोपी ने महिला को लातों से मारा.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal