हरियाणा। हरियाणा के जींद जिले के उचाना में स्थित गिल अस्पताल में अवैध रुप से गर्भपात करने का मामला सामने आया। उक्त मामले में संचालिका मोहिन्दर कौर और उनके पति हरतार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
जांच के अनुसार यह अस्पताल एमटीपी अधिनियम 1971 के तहत पंजीकृत नहीं है। ऐसे में उसे गर्भपात करने का कोई अधिकार नहीं है। साथ ही संचालक के पास भी गर्भपात कराने संबंधी पात्रता नहीं है।
जिले के सामान्य अस्पताल के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रभु दायल की शिकायत के आधार पर छापेमारी कर दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने दोनों को स्थानीय न्यायाधीश के सामने पेश किया था। न्यायाधीश ने मोहिन्दर कौर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया, जबकि हरतार सिंह को पुलिस हिरासत में भेजा है।