“राम नगरी अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा के लिए लाखों श्रद्धालु उमड़े। प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं में की हरसंभव तैयारी। जानें आयोजन की विशेष जानकारी और श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब।”
अयोध्या । रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। अयोध्या में लाखों श्रद्धालु विशेष मुहूर्त में श्रीराम मंदिर के दर्शन और 42 किलोमीटर लम्बी परिक्रमा करने आए। प्रशासन के अनुमान के अनुसार इस साल 30 से 35 लाख श्रद्धालु इस पावन यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत अधिकारी पूरी रात व्यवस्थाओं को सुचारु करने में जुटे रहे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
5 हजार से अधिक मंदिरों की परिक्रमा इस बार श्रद्धालु अयोध्या के 5000 से अधिक मंदिरों का भी परिक्रमा कर रहे हैं। पूरे परिक्रमा पथ पर जलपान, विश्राम गृह और मोबाइल टॉयलेट्स की सुविधा विभिन्न संगठनों और नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई गई है। इसके अतिरिक्त घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए 150 से अधिक चेंजिंग रूम भी बनाए गए हैं।
READ IT ALSO : नेपथ्य में गुजरात मॉडल, योगी के यूपी मॉडल की ब्रांडिंग शुरू
बाहरी श्रद्धालुओं की भरमार देश के विभिन्न भागों से श्रद्धालु इस महायात्रा में भाग लेने आए हैं। प्रदेश के मंडलों के अलावा बहराइच, कानपुर, लखनऊ और नेपाल से भी श्रद्धालु पहुंचे हैं। 12 नवंबर को पंचकोसी परिक्रमा के बाद भी बड़ी संख्या में लोग यहाँ रहेंगे।
आस्था का रेला और रातभर मेला रातभर चले मेले में श्रद्धालुओं के लिए परिक्रमा पथ पर जलपान और भोजन की दुकानें चालू रहीं। गलियों में बैरिकेडिंग की गई ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। सुबह सरयू स्नान और राम मंदिर में दर्शन के बाद भक्तों ने परिक्रमा आरंभ की। इस दौरान हनुमानगढ़ी और रामलला मंदिर में भी भारी भीड़ देखी गई।
READ IT ALSO : ठंड में श्रीराम लला के भोग और वस्त्रों में बदलाव, जानिए क्यों हटाई जाएंगी ठंडी चीजें
पिछली बार का रिकॉर्ड टूटा जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं की संख्या ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। परिक्रमा में लगभग 30 से 35 लाख श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने का अनुमान है। प्रशासन ने इस अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
प्रमुख तथ्य :
इस 14 कोसी परिक्रमा का आयोजन अयोध्या के प्रमुख तीर्थस्थलों का दर्शन कर भक्तों की धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करता है।
सुरक्षा में महिला पुलिस, होमगार्ड और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
परिक्रमा का धार्मिक महत्व बताते हुए विभिन्न संगठनों ने विशेष कार्यक्रमों का आयोजन भी किया है।
देश-दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए विश्ववार्ता पर बने रहें…
रिपोर्ट: मनोज शुक्ल