Saturday , April 26 2025
अयोध्या के सरयू नदी में बनने वाला फ्लोटिंग बाथिंग कुंड श्रद्धालुओं के लिए एक नई और सुविधाजनक व्यवस्था होगी।

अयोध्या में फ्लोटिंग बाथिंग कुंड का निर्माण, श्रद्धालुओं के लिए होगी नई सुविधा

योगी सरकार का बड़ा निर्णय: अयोध्या में फ्लोटिंग बाथिंग कुंड का निर्माण
अयोध्या में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और पर्यटन के विकास को देखते हुए योगी सरकार ने एक अहम निर्णय लिया है। अब अयोध्या में स्थित सरयू नदी में फ्लोटिंग बाथिंग कुंड का निर्माण किया जाएगा, जो श्रद्धालुओं को आधुनिक और सुविधाजनक स्नान की व्यवस्था प्रदान करेगा। यह बाथिंग कुंड एक समय में 300 श्रद्धालुओं को स्नान करने की सुविधा देगा, जिससे धार्मिक मेलों और आयोजनों के दौरान श्रद्धालुओं को अतिरिक्त सुविधाएं मिल सकेंगी।

फ्लोटिंग बाथिंग कुंड में क्या होंगे इंतजाम?
इस फ्लोटिंग बाथिंग कुंड में कई आधुनिक सुविधाएं शामिल की जाएंगी, जिनमें सेफ्टी बैरियर, रेलिंग, चेंजिंग रूम, बेंच, सोलर लाइट्स और एमरजेंसी सपोर्ट बोट जैसे इंतजाम होंगे। इसके अलावा, श्रद्धालुओं की आरामदायक अनुभव के लिए शॉपिंग सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। यह कुंड न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि अयोध्या में आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।

फ्लोटिंग बाथिंग कुंड की संरचना
फ्लोटिंग कुंड एक तैरती हुई संरचना होगी, जिसे हल्के और टिकाऊ सामग्रियों जैसे पॉन्टून, फाइबर-रिइन्फोर्स्ड प्लास्टिक और स्टील फ्रेम से तैयार किया जाएगा। यह संरचना नदी के उतार-चढ़ाव के साथ समायोजित हो सकती है और नदी में स्थिर रहेगी। इस प्रकार का डिजाइन न केवल सुरक्षित होगा, बल्कि इसे बनाए रखना भी आसान होगा।

धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
यह निर्णय अयोध्या के धार्मिक महत्व को और बढ़ाएगा। भव्य राम मंदिर के निर्माण के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं। योगी सरकार का यह कदम अयोध्या को धार्मिक पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित करने में मदद करेगा, साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग
अयोध्या विकास प्राधिकरण (Ayodhya Development Authority) इस पूरे प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग करेगा। इसके लिए प्राधिकरण ने संरचना तैयार कर ली है और जल्द ही इसका टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com