Saturday , April 26 2025
.

मिर्जापुर में एंबुलेंस पर पलटा गिट्टी लदा ट्रक, गर्भवती महिला समेत चार की मौत

मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा: एंबुलेंस पर पलटा गिट्टी लदा ट्रक
मिर्जापुर जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब सोनभद्र के लोढ़ी अस्पताल से गर्भवती महिला को एंबुलेंस से बनारस ले जाते समय एक गिट्टी लदा ट्रक ओवर ब्रिज के पास एंबुलेंस पर पलट गया। इस हादसे में गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। मृतकों में महिला हीरावती देवी (25), मालती देवी (40), सूरज बली खरवार (27) और रामू शामिल हैं। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी और पोकलेन मशीनों का इस्तेमाल किया।

हादसा कैसे हुआ?
सूत्रों के अनुसार, सोनभद्र के लोढ़ी अस्पताल से गर्भवती महिला को रेफर किया गया था और वह एंबुलेंस से बनारस अस्पताल जा रही थी। एंबुलेंस में महिला के परिवार के तीन सदस्य और चालक के साथ एक सहायक भी थे। रास्ते में गिट्टी लोड कर तेज रफ्तार से जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर ओवर ब्रिज के पास एंबुलेंस पर पलट गया। ट्रक का भारी मलबा एंबुलेंस पर गिरने से उसमें सवार लोग बुरी तरह दब गए।

घायलों का इलाज जारी
हादसे में घायल हुए कौशल कुमार खरवार उर्फ भाईलाल (28) और भंडारी शर्मा (40) को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों का इलाज जारी है, और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

राहत और बचाव कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। जेसीबी और पोकलेन की मदद से मलबे को हटाया गया और दबे हुए लोगों को बाहर निकाला गया। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

Read It Also :- विजिलेंस अधिकारी बनकर कर रहा था ठगी, व्हाट्सएप से जीतता था भरोसा फिर खाली कर देता था जेब

सड़क सुरक्षा और ओवरलोडिंग पर सवाल
यह हादसा ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार के कारण हुआ, जो सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाता है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि ट्रकों पर ओवरलोडिंग की समस्या पर सख्ती से कार्रवाई की जाए और ड्राइविंग के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन किया जाए, तो इस प्रकार के हादसों में कमी लाई जा सकती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com