Wednesday , November 20 2024
कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ

अयोध्या: सीएम ने किया श्री राजगोपुरम द्वार का अनावरण, कहा- एकता से ही गुलामी का दौर समाप्त हुआ


अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अयोध्या में स्थित सुग्रीव किले के भव्य श्री राजगोपुरम द्वार का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने देशभर से आए संतों और जनसमूह को संबोधित करते हुए अयोध्या के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व को रेखांकित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि 500 साल पहले हमारी एकता प्रकट होती, तो भारत को गुलामी का सामना नहीं करना पड़ता और हमे यह लंबा संघर्ष न करना पड़ता।

सीएम योगी का ऐतिहासिक संदेश:

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “जो काम 500 साल से रुका हुआ था, वह केवल सनातन धर्म के अनुयायियों की एकजुटता के परिणामस्वरूप मोदी जी के नेतृत्व में दो साल में पूरा हो गया। अगर पहले हम एकजुट हो जाते, तो गुलामी का दौर देखने को नहीं मिलता।”

सीएम ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि के मंदिर का निर्माण पीढ़ियों के संघर्ष का परिणाम है, और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में रामलला का भव्य मंदिर बनने का सपना साकार हुआ है। उन्होंने संतों की एकता को इसके लिए महत्वपूर्ण बताया और समाज के बिखराव से बचने की अपील की।

अयोध्या का कायाकल्प और विकास:

मुख्यमंत्री ने अयोध्या के विकास की दिशा में किए गए प्रयासों को साझा करते हुए कहा, “पहले सुग्रीव किले तक पहुंचने का मार्ग संकरा था, लेकिन अब इसे चौड़ा और सुगम बना दिया गया है। अयोध्या को अब केवल धार्मिक नगरी ही नहीं, बल्कि विश्व की सबसे सुंदर नगरी के रूप में भी विकसित किया जा रहा है।”

योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के विकास के तहत इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इससे अयोध्या वैश्विक स्तर पर जुड़ सकेगी। उन्होंने संतों के मार्गदर्शन में अयोध्या को श्रीराम के आदर्शों वाली नगरी बनाने का संकल्प दोहराया।

अयोध्या को संप्रदायिक एकता का प्रतीक बनाएंगे:

मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में धर्म, संस्कृति और आस्था का एक अद्भुत संगम है। उन्होंने यह भी कहा कि संतों के मार्गदर्शन में यह नगरी श्रीराम के आदर्शों के अनुरूप विकसित की जाएगी। अयोध्या में धार्मिक स्थलों के विकास को लेकर मुख्यमंत्री ने संतों के योगदान को सराहा और कहा कि इस धरोहर को बचाना और संरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।

नया बदलाव और सुधार:

सीएम योगी ने अयोध्या में सुग्रीव किले के विकास और भव्य श्री राजगोपुरम द्वार के निर्माण को अयोध्या के बदलाव का एक अहम हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि यहां होने वाले बदलावों से न केवल अयोध्या की तस्वीर बदलेगी, बल्कि यह पूरे उत्तर प्रदेश के विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

मुख्यमंत्री ने समाज से अपील की:

मुख्यमंत्री ने समाज को कमजोर करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की बात की और कहा कि धर्म की रक्षा और समाज की एकता के लिए हमें इन तत्वों को पहचानकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगी।

समारोह में प्रमुख उपस्थित:

इस कार्यक्रम में अयोध्या महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, जगद्गुरू रामानुजाचार्य पूज्यस्वामी श्रीविश्वेशप्रपन्नाचार्य महाराज, श्रीमहंत धर्मदास , महापौर गिरीशपति त्रिपाठी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।


E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com