“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीरामजानकी विवाह उत्सव में कहा कि “देश है तो धर्म है, धर्म है तो हम सब हैं” और सनातन धर्म की रक्षा तथा भारत को परम वैभव तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने अयोध्या में हुए विकास कार्यों की भी सराहना की।”
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अयोध्या स्थित जानकी महल में आयोजित श्रीरामजानकी विवाह उत्सव में भाग लिया और इस अवसर पर अपने संबोधन में देश और धर्म के प्रति अपने आस्थावान विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, “देश है तो धर्म है, धर्म है तो हम सब हैं,” और यह भी आह्वान किया कि समाज को जोड़ने के साथ ही सनातन धर्म की रक्षा और भारत को विकास के परम वैभव तक पहुंचाना हमारा मुख्य ध्येय होना चाहिए।
योगी ने कार्यक्रम में विशेष रूप से जातिवाद और समाज में बंटवारे की कोशिशों पर चिंता जताई और इस पर एकजुट होने की आवश्यकता की बात की। उन्होंने अपने संबोधन में श्रीराम के आदर्शों की सराहना करते हुए कहा कि रामराज्य का आदर्श व्यवस्था में खुशहाली, शांति और समृद्धि लाने का प्रतीक था।
यह भी पढ़ें: गडकरी ने सड़क दुर्घटनाओं पर जताई चिंता, 1.68 लाख मौतों का किया जिक्र
सीएम ने यह भी याद दिलाया कि 2017 से पहले अयोध्या में बमुश्किल चार से पांच घंटे बिजली मिलती थी, लेकिन अब यहां सड़क, रेल और वायुमार्ग से अयोध्या का जुड़ाव बेहतर हुआ है। उन्होंने कहा कि अब राम की पैड़ी स्वच्छ हो चुकी है और अयोध्या में साफ-सफाई, सड़कें और संकरी गलियां चौड़ी हो रही हैं।
योगी ने राम के जीवन के संघर्ष और उनके योगदान का उदाहरण देते हुए कहा कि श्रीराम ने 14 वर्षों का वनवास स्वीकार कर देश और धर्म की रक्षा की, और उनके आदर्शों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही और अन्य नेता भी मौजूद रहे।
नोट :देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।