“CM योगी ने अयोध्या के रामायण मेले में बांग्लादेश की घटनाओं से तुलना करते हुए चेतावनी दी कि बंटने वालों को सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिनमें भगवान राम के प्रति श्रद्धा नहीं है, उन्हें दुश्मन के रूप में त्याग देना चाहिए।”
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के रामायण मेला के उद्घाटन के दौरान सपा और बांग्लादेश की घटनाओं से जुड़ा विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा, “गलतफहमी में मत रहिए, बंटेंगे तो कटेंगे।” योगी ने यह भी कहा कि यह बंटने वाले लोग दुनिया के कई देशों में प्रॉपर्टी खरीदकर रखे हैं और उन्हें यह उम्मीद है कि अगर संकट आता है तो वे वहां चले जाएंगे, जबकि “मरने वाले लोग मरते रहेंगे।”
बांग्लादेश और बाबर के सिपहसलार की तुलना
योगी ने बांग्लादेश में दुश्मन कृत्य की बात करते हुए कहा, “यहां भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो देश को तोड़ने की सोच रखते हैं।” उन्होंने 500 साल पहले बाबर के सिपहसलार द्वारा अयोध्या और संभल में किए गए कृत्यों को बांग्लादेश में हो रही घटनाओं से जोड़ा और कहा कि इन सभी घटनाओं की प्रकृति और DNA एक जैसा है।
राम के प्रति श्रद्धा की बात
योगी ने रामायण मेला में भगवान राम के प्रति श्रद्धा का महत्व बताया और कहा कि “जो राम का नहीं, वह हमारे किसी काम का नहीं।” उन्होंने सपा पर हमला करते हुए कहा कि “सपा गुंडों के संरक्षण के बिना नहीं रह सकती, वे पानी के बिना मछली की तरह तड़पते हैं।”
तुलसी दल पत्रिका का विमोचन
उद्घाटन के दौरान योगी ने तुलसी दल पत्रिका का भी विमोचन किया। यह पत्रिका रामायण मेला और भगवान राम के आदर्शों से जुड़ी है।
विश्ववार्ता से जुड़े रहें, ताजा खबरों और राजनीतिक विश्लेषण के लिए।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल