Thursday , December 19 2024
ऋषि त्रिवेदी मथुरा यात्रा, अखण्ड आर्यावर्त महासभा के कार्यकर्ता, देहरी पूजन कार्यक्रम मथुरा, पुलिस ने रोका मथुरा जाने से, लखनऊ में अखण्ड आर्यावर्त महासभा, शौर्य दिवस मथुरा, श्री कृष्ण जन्मभूमि पूजन, आर्य त्रिदंडी महासभा कार्यकर्ता, Rishi Trivedi Mathura Visit, Police Stops Arya Tridandi Workers, Dehri Poojan Mathura, Krishna Janmabhoomi Poojan, Arya Tridandi Mahasabha Protest, Shourya Divas Mathura,
मथुरा जा रहे जत्थे को पुलिस ने रोका

लखनऊ: देहरी पूजन के लिए मथुरा रवाना हो रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका

लखनऊ: अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी के नेतृत्व में आज कार्यकर्ताओं का एक जत्था श्री कृष्ण जन्मभूमि, मथुरा में देहरी पूजन के लिए रवाना हो रहा था, लेकिन लखनऊ पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। पार्टी मुख्यालय कुर्सी रोड पर भारी पुलिस बल तैनात था और राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को मथुरा जाने से रोकने की कोशिश की गई। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया और उन्होंने जमकर नारेबाजी की।

ज्ञात हो कि कल 6 दिसंबर को मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि के मुख्य द्वार पर यमुना जी के जल से पूजन करने की योजना थी, जिसमें अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के अलावा कई अन्य संगठन भी शामिल थे। इस कार्यक्रम के तहत देशभर से कार्यकर्ता मथुरा पहुंचने के लिए तैयार थे।

कार्यकर्ताओं का कहना था कि पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन मथुरा में देहरी पूजन कार्यक्रम में शामिल होने से कोई नहीं रोक सकता। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बाबा महादेव, राष्ट्रीय नेता सिद्धार्थ दुबे, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रमौलि शुक्ला, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, राष्ट्रीय मंत्री राकेश दत्त मिश्रा, महिला मंडल अध्यक्ष अनीता तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मथुरा जाने के लिए तैयार थे।

ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि प्रशासन उन्हें और उनके कार्यकर्ताओं को भले ही रोकने की कोशिश करे, लेकिन वे पूरी उम्मीद रखते हैं कि देहरी पूजन कार्यक्रम हर हाल में सफल होगा। उन्होंने कहा, “मुगल शासनकाल में तोड़े गए लाखों मंदिरों में श्री कृष्ण जन्मभूमि भी राम मंदिर की तरह जल्द ही मुक्त होगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com