Thursday , January 9 2025

आजम ने ही कराया मुजफ्फरनगर में दंगा : बालियान

ssssssssssssssssरामपुर। परिवर्तन रैली की अगुवाई कर रहे केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने एक बार फिर कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आजम खां ने मुजफ्फरनगर में दंगा कराया।

मंगलवार की लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में केंद्रीय मंत्री बालियान ने अखिलेश और आजम पर जमकर निशाना साधा। आरोप लगाया कि मुजफ्फरनगर दंगा आजम खां की देन है, वह इसके आरोपी हैं।

उन्होंने कहा कि राजभवन को अपराधियों का अड्डा बताने वाले कैबिनेट मंत्री आजम के इशारे पर देश नहीं चलेगा। राजभवन के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने से पहले उन्हें कुछ सोचना चाहिए। पूरे प्रदेश में भाजपाइयों के खिलाफ मुकदमे कराए गए हैं।

प्रदेश में गुंडागर्दी चरम पर है। लोग कैबिनेट मंत्री के आतंक से परेशान हैं। लोगों की जमीनें हड़प कर निजी संपत्ति एकत्र कर लोगों को बेघर किया जा रहा है।

रामपुर का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रामपुर के लोग आजम के आतंक के साए में जिंदगी बसर कर रहे हैं। जौहर यूनिसर्विटी में अपनी जमीन खाली कराने को बीएसएफ के अफसर आए थे लेकिन सपा के दबाव में काम कर रहे स्थानीय प्रशासन का उन्हें सहयोग नहीं मिला।

इसके चलते उन्हें वापस लौटना पड़ा। सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को किसानों से कोई हमदर्दी नहीं है। प्रदेश सरकार चीनी मिल मालिकों ने मिलकर गन्ना किसानों का शोषण कर रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com