बदायूं में दिल्ली हाईवे पर तेज रफ्तार मैक्स ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। सभी नोएडा से बरेली दीपावली मनाने जा रहे थे। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
बदायूं जिले के मुजरिया गांव के पास दिल्ली हाईवे पर मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार मैक्स ने एक ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सभी मृतक रिश्तेदार थे और दीपावली मनाने के लिए नोएडा से बरेली जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि शव कई फीट दूर तक बिखर गए।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।