Thursday , October 31 2024
PM मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की

गुजरात: पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर  पुष्पांजलि अर्पित कर दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

राजपीपला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरदार पटेल जयंती के अवसर पर गुरुवार सुबह सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। सुबह आयोजित परेड में उपस्थित रहकर सुरक्षा दलों की परेड की सलामी ली। समारोह में मौजूद सभी लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिट के समक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एकता दिवस परेड में शामिल हुए। इसमें नौ राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की पुलिस, चार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, एनसीसी और एक मार्चिंग बैंड की 16 मार्चिंग टुकड़ियां शामिल हुईं।

विशेष आकर्षणों के तहत एनएसजी की हेल ​​मार्च टुकड़ी, बीएसएफ और सीआरपीएफ के महिला और पुरुष बाइकर द्वारा साहसी प्रदर्शन, बीएसएफ द्वारा भारतीय मार्शल आर्ट के संयोजन पर एक शो, स्कूली बच्चों द्वारा पाइप बैंड शो, भारतीय वायु सेना द्वारा ‘सूर्य किरण’ फ्लाईपास्ट आदि शामिल रहा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com