नई दिल्ली: अंडमान के पूर्व मुख्य सचिव केशव चंद्रा को बुधवार को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
1995 बैच के IAS अधिकारी चंद्रा की नियुक्ति केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा की गई है। पिछले एक महीने से एनडीएमसी का पद खाली था, जिसे अब केशव चंद्रा ने संभाल लिया है।
इससे पहले, दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव नरेश कुमार एनडीएमसी का प्रभार संभाल रहे थे। इस नियुक्ति से एनडीएमसी को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।