बाबतपुर (वाराणसी)। बुधवार दोपहर बाबतपुर एयरपोर्ट पर एक अमेरिकी नागरिक के पास से प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन बरामद किया गया। यह घटना तब हुई जब 50 वर्षीय ब्रायन स्टीवर, जो एयर इंडिया के विमान एआई 405 से दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे, की सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने उसके लगेज से फोन को खोज निकाला।
सूत्रों के अनुसार, ब्रायन स्टीवर 11 अक्तूबर को अमेरिका से दिल्ली आए थे और इसके बाद काठमांडू में पर्वतारोहण के लिए गए थे। बुधवार को वे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहां से दिल्ली जाने वाले थे।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि सीआईएसएफ ने जांच के दौरान फोन की बरामदगी के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया।
घटना के तुरंत बाद बाबतपुर चौकी प्रभारी सत्यजीत सिंह और एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उनसे गहन पूछताछ की गई, जिसमें ब्रायन ने बिना सेटेलाइट फोन के यात्रा करने से इनकार कर दिया।
यह घटना सुरक्षा के लिहाज से गंभीर मानी जा रही है और संबंधित विभाग मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal