बहराइच। इस पर अयोध्या धाम में होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम में जिले के बलहा ब्लाक की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं की ओर से बनाए जा रहे गोबर के दीए भी जगमगाएंगे। इसके लिए से दीया का निर्माण किया है। इसके लिए 25 हजार दीपक तैयार कर बलहा भेजने का लक्ष्य है। इन दीपों को एनआरएलएम की महिलाएं दान करेंगी।
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाएं स्वावलंबन की राह बनाते हुए गोबर से दीए बनाने का काम कर रही है। इन दीयों का निर्माण कर जहां अपनी आजीविका चला रही हैं। वहीं अयोध्या धाम के दीपोत्सव में यहां के दीए रोशनी बढ़ाएंगे। जिलाधिकारी मोनिका रानी और मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र के निर्देशन में खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार त्रिपाठी द्वारा बलहा विकास खंड के महिला समूहों से दीया निर्माण करवाया जा रहा है।
खंड विकास अधिकारी ने बताया कि विकास खंड के पकड़िया दीवान, लक्ष्मणपुर मटेही में स्थित गोशाला से गोबर लेकर दीया का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें लक्ष्मी प्रेरणा और गौरी प्रेरणा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा दीया का निर्माण किया जा रहा है। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि बलहा से 25 हजार दीया अयोध्या दीपोत्सव के लिए भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि इस तरह बन रहा दीया बनाने के लिए कच्चे गोबर में 20 प्रतिशत काली मिट्टी मिलाकर, 10 प्रतिशत चूना के साथ दिया बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक दिन में पांच हजार दीया बन रहा है।
also read:पूरे देश में यूपी ने मारी बाजी, मिशन की विभिन्न योजनाओं में उत्तर प्रदेश अव्वल