Friday , February 21 2025
गिरफ्तार किए गए तीन अभियुक्त

बहराइच: महराजगंज हत्याकांड के 3 और आरोपी गिरफ्तार…


बहराइच। जनपद के कस्बा महराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई एक युवक की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्त सैफ अली खान सहित 2 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस घटना में साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने के साथ-साथ आगजनी, लूट और तोड़फोड़ की घटनाएं भी हुई थीं।

पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी और क्षेत्राधिकारी महसी रवि खोखर के नेतृत्व में थाना हरदी पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने घटना के बाद से अभियुक्तों की तलाशी और गिरफ्तारी में तेजी दिखाई। 13 अक्टूबर 2024 को हुई हत्या की घटना में अभियुक्तों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किए गए थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों में आरोपी सैफ अली खान के अलावा 10 हजार के इनामी मो0 शोएब और जावेद खान शामिल हैं। पुलिस ने अभियुक्तों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

गिरफ्तारी में हरदी थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी की टीम के साथ लखनऊ एसटीएफ के इंस्पेक्टर आदित्य कुमार सिंह समेत उनकी टीम शामिल रही।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com