Thursday , February 20 2025
फरियादियों से मिलते सीएम योगी

गोरखपुर: जनता दर्शन में फरियादियों के लिए क्या बोले सीएम, पढ़ें विस्तार से


गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में करीब 300 लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का त्वरित और संतुष्टिपूर्ण समाधान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित करें, और कोई भी पीड़ित न्याय से वंचित नहीं रहेगा।

सीएम योगी ने खासतौर पर जमीनी विवादों पर ध्यान देने का निर्देश दिया और कहा कि पारिवारिक विवादों को वार्ता से सुलझाने की कोशिश की जाए, वहीं अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही, इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग करने वालों से भी मुख्यमंत्री ने मुलाकात की और सरकार की ओर से चिकित्सा सहायता देने का भरोसा दिलाया।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राजस्व और पुलिस से जुड़े मामलों का निस्तारण पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए, ताकि किसी भी तरह का अन्याय न हो।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में बच्चों से भी मुलाकात की, उन्हें आशीर्वाद दिया और पढ़ाई में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। बच्चों को चॉकलेट गिफ्ट करके मुख्यमंत्री ने उनका मनोबल बढ़ाया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com