Monday , January 6 2025
तेंदुए का हमला, बहराइच तेंदुआ, बालिका घायल तेंदुए से, बहराइच वन्य जीव प्रभाग, बहराइच शिकार घटना, कतर्नियाघाट वन्य प्रभाग, बहराइच में तेंदुए के हमले, तेंदुआ हमले से बच्ची घायल, तेंदुए के हमले से गांव में डर, leopard attack bahriach, bahriach wildlife division, leopard attack on girl, leopard attack bahriach, bahriach wildlife incident, girl injured by leopard bahriach, leopard trapping bahriach,तेंदुए का हमला बहराइच, तेंदुए से बच्ची घायल, बहराइच वन्य प्रभाग, शिकार हमला बहराइच, तेंदुए के हमले से ग्रामीण भयभीत, leopard attack bahriach, leopard injury bahriach, bahriach wildlife news, bahriach attack by leopard, leopard captured bahriach,
तेंदुए के हमले में घायल हुई बालिका

बहराइच: तेंदुए का शिकार हुई 8 वर्षीय मासूम, क्षेत्र में दहशत

बहराइच। बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज अंतर्गत सोमवार की सुबह बनकटी गांव में तेंदुए के हमले में 8 वर्षीय बालिका सुंदरी घायल हो गई। बच्ची शौच के लिए घर से कुछ दूरी पर गई थी, तभी जंगल से निकलकर आए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। बच्ची की चीख सुनकर परिजनों और ग्रामीणों ने हाँका लगाकर तेंदुए को भगाया। घायल अवस्था में बालिका को तत्काल पीएचसी सुजौली पहुंचाया गया। वहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे एम्बुलेंस से सीएचसी मोतीपुर रेफर कर दिया।

घटना के बाद रेंज ऑफिसर रोहित कुमार ने परिवार से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि इलाज में कोई लापरवाही नहीं होने दी जाएगी। परिजनों के अनुसार, यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले तेंदुए ने इस परिवार के तीन अन्य सदस्यों को भी घायल किया था। ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है, क्योंकि तेंदुए के लगातार हमलों से ग्रामीणों में भय का माहौल है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com