Thursday , February 20 2025
नाले में मिला नवजात का शव

बहराइच: नाले में मिला नवजात का शव, इलाके में मची सनसनी

बहराइच: शहर के डिगिहा तिराहा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। नाले में शव उतराते देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना दरगाह थाना क्षेत्र की है, जहां डिगिहा तिराहे के पास नाला सड़क के नीचे से गुजरता है। सुबह कुछ लोगों ने नाले में एक नवजात शिशु का शव देखा और इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई।

दरगाह क्षेत्र के जीआईसी चौकी इंचार्ज अयोध्या सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन नवजात की पहचान या उसके परिजनों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि किसी अस्पताल में गर्भपात (एबॉर्शन) के बाद नवजात के शव को नाले में फेंका गया होगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

इस घटना से क्षेत्र में मातम का माहौल है और लोग ऐसे अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा कर रहे हैं। पुलिस ने अपील की है कि जो भी इस मामले से जुड़ी जानकारी रखता है, वह आगे आकर मदद करे।

रिपोर्ट: डॉ.डी.के.उपाध्याय

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com