“बहराइच जिले में इमामगंज नहर पुलिया के पास एक डबल डेकर बस ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में आठ यात्री घायल हो गए, जिनमें एक महिला की हालत गंभीर है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।”
बहराइच। बहराइच जिले के इमामगंज नहर पुलिया के पास सोमवार को एक डबल डेकर बस ने ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे आठ यात्री घायल हो गए। हादसा दोपहर के समय हुआ जब दोनों वाहन नानपारा से महसी की ओर जा रहे थे। ई-रिक्शा में बैठे शाहिद अली (40), खैरुल्ल (38), गुड़िया (42), सानिया (22), असलम (50) और ई-रिक्शा चालक अजमेर अली समेत अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर ले जाया गया, जहां गुड़िया की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने घटनास्थल से बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स: भारत की ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ रह गई खाली हाथ
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal