बहराइच।
बहराइच तेंदुए की मौत का मामला रविवार को सामने आया जब कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में एक युवा तेंदुआ सड़क पार करते समय वाहन की टक्कर से घायल हो गया। इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौके पर मौत हो गई। इस घटना ने वन्यजीव प्रेमियों और विभागीय अधिकारियों को स्तब्ध कर दिया है।
घटना धर्मापुर रेंज के हरखापुर गांव के समीप नहर किनारे की है, जहां तेंदुआ शिकार की तलाश में जा रहा था। कतर्नियाघाट के प्रभागीय वन अधिकारी बी. शिव शंकर के मुताबिक, बाइक सवार की टक्कर से तेंदुआ गंभीर रूप से घायल हो गया।
समय पर इलाज नहीं मिल सका
सूचना मिलते ही वन विभाग और पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची। पहले तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर इलाज की योजना बनाई गई, लेकिन पशु चिकित्सकों ने बताया कि तेंदुआ बहुत छोटा था, करीब डेढ़ वर्ष का, और उसकी हालत बेहद नाजुक थी। ट्रेंकुलाइज करने पर उसकी मौत का खतरा था।
Read It Also ;- बहराइच में सय्यद सालार मसूद की दरगाह पर कड़ी सुरक्षा, मेला आयोजन रद्द
विकल्प के रूप में उसे खाबड़ (जाल/बाड़) में फंसाने की योजना बनाई गई, लेकिन इससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
वाहन की तलाश में जुटा वन विभाग
इस दुर्घटना में शामिल वाहन की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। वन विभाग ने मामला दर्ज कर वाहन की तलाश और चालक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। विभागीय अधिकारी प्राकृतिक जीवन की रक्षा के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी में हैं।
यह घटना एक बार फिर वन क्षेत्रों से गुजरने वाली सड़कों पर वाहनों की गति और सतर्कता को लेकर सवाल खड़े करती है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal