बहराइच युवक ने पत्नी वियोग में की आत्महत्या — यह दिल दहला देने वाली घटना जिले के थाना पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत बड़कागांव की है, जहां रविवार को एक 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान छत्तीसगढ़ के भीमखेटा दबारा भाटी निवासी उल्लेश के रूप में हुई है। वह पयागपुर के पटिहाट चौराहे स्थित एक भट्टे पर ईंट पथाई का काम करता था।

सूत्रों के अनुसार, उल्लेश और उसकी पत्नी के बीच हाल ही में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके चलते पत्नी नाराज़ होकर मायके चली गई थी। इससे मानसिक रूप से परेशान उल्लेश ने शीशम के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना पयागपुर प्रभारी करुणाकर पाण्डेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की और साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बहराइच युवक ने पत्नी वियोग में की आत्महत्या की यह घटना एक बार फिर से यह सोचने पर मजबूर करती है कि पारिवारिक विवाद और मानसिक तनाव किस हद तक घातक हो सकते हैं। समाज में मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक संवाद को लेकर जागरूकता की जरूरत पहले से कहीं अधिक है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal