बहराइच सरयू नदी डूबने की घटना शनिवार दोपहर एक दुखद हादसे में बदल गई, जब शादी समारोह में शामिल होने आए दो युवक सरयू नदी में नहाते समय डूब गए। यह घटना नानपारा कोतवाली थाना क्षेत्र के वोतनपुरवा पथरिया गांव की है, जहां दोनों युवक भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए नदी में उतरे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राहुल पुत्र हरभजन, निवासी शिकलदत्त पुरवा थाना इनायतपुरवा, अयोध्या, उम्र लगभग 26 वर्ष, अपने दोस्त पवन कुमार के घर शादी समारोह में शामिल होने आए थे। उनके साथ गांव के ही राजू तमोली पुत्र रामरूप, उम्र 22 वर्ष भी नदी में नहाने चला गया। नहाते समय दोनों का पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए, जिससे मौके पर ही उनकी डूबने से मौत हो गई।
Read It Also:- बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल: थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज निलंबित
सूचना मिलते ही नानपारा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए पंचायतनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बहराइच सरयू नदी डूबने की घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं, जिससे परिजन और ग्रामीण गहरे शोक में हैं।
यह हादसा एक बार फिर यह याद दिलाता है कि नदियों में नहाने के दौरान अत्यधिक सतर्कता बरतनी चाहिए, खासकर तब जब पानी का बहाव तेज हो या गहराई का अनुमान न हो।