Saturday , December 28 2024
हिंदुओं ने विशाल रैली निकालकर विरोध जताया

बहराइच: बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा की मांग को लेकर देश भर में जन आक्रोश


बहराइच। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे हमले के विरोध में मंगलवार जिले में हिंदुओं ने विशाल रैली निकालकर विरोध जताया। रैली में महामंडलेश्वर से लेकर आम आदमी शामिल हुए। सभी ने बंगलादेश के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए सरकार से सुरक्षा दिलाए जाने की मांग करते हुए डीएम को ज्ञापन दिया।


बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला हो रहा है। हाल ही में इस्कॉन मंदिर के सदस्य पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। लगातार हिंदुओं पर हो रहे हमले के विरोध में जिले के लोगों में नाराजगी है। इसको लेकर मंगलवार को हिंदू आक्रोश रैली शहर के गेंदघर से निकली।

आक्रोश रैली में महामंडलेश्वर महंत रवि गिरी महाराज, पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, विधायक सरोज सोनकर, एमएलसी डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी, नगर पालिका परिषद बहराइच अध्यक्ष पति श्यामकरण टेकडीवाल, विधायक प्रतिनिधि बलहा आलोक जिंदल, नगर पंचायत अध्यक्ष मिहिपुरवा जितेंद्र मदेशिया, डॉक्टर उमाशंकर वैश्य के अलावा आम आदमी शामिल हुए।

हिंदू आक्रोश रैली गेंदघर से शुरू होकर छावनी बजार, घंटाघर, पीपल तिराहा, नगर पालिका होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां सभी ने बंगलादेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। सभी ने सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के सुरक्षा की मांग की।

हिंदू आक्रोश रैली में एक हजार से अधिक लोगों की भीड़ रही। काफी संख्या में महिलाओं ने भी विरोध दर्ज कराया । विरोध रैली को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही। प्रदर्शन और आक्रोश रैली के बाद डीएम मोनिका रानी को ज्ञापन दिया।

रिपोर्ट: डॉ. डी. के. उपाध्याय

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com