“लखनऊ-बहराइच मार्ग पर जरवल रोड क्षेत्र में दो बसों के बीच टक्कर हो गई, जिससे आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसा साइड लेने के दौरान हुआ, जिसमें घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानिए पूरी खबर।”
बहराइच। जिले के जरवल रोड थाना क्षेत्र में लखनऊ-बहराइच मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना घटित हुई, जिसमें एक रोडवेज बस और आलमबाग डिपो की बस आपस में टकरा गईं। इस हादसे में करीब छह यात्री घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना उस वक्त हुई जब लखनऊ से बहराइच आ रही आलमबाग डिपो की बस, जो यात्री लेकर आ रही थी, ने साइड लेने के प्रयास में रोडवेज बस को टक्कर मार दी।
घायलों में गीता पत्नी विनोद कुमार, प्रियांशु पुत्र विनोद कुमार और मोहम्मद शोएब पुत्र सलीम खान समेत छह लोग शामिल हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें : लखीमपुर में भाजपा विधायक सौरभ सिंह ‘सोनू’ पर फायरिंग, बाल-बाल बचे
चौकी इंचार्ज राणा राज सिंह ने बताया कि हादसे में घायल हुए सभी यात्रियों को अस्पताल भेज दिया गया है। इस घटना के कारण यातायात में कुछ समय के लिए रुकावट आई, लेकिन अब स्थिति सामान्य हो चुकी है।
घायलों की हालत में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है, और मामले की जांच जारी है। रोडवेज और आलमबाग डिपो दोनों की बसों का चालान भी किया गया है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।