बहराइच में एक थोक व्यापारी से चाय पीने के दौरान बैग में रखे पांच लाख रुपये लेकर एक उचक्का फरार हो गया। यह घटना शनिवार की शाम नानपारा बाईपास मार्ग पर हुई, जहां व्यापारी और उनके कर्मचारी चाय पीने के लिए रुके थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
Read it Also :- http://भाजपा सरकार महंगाई रोक पाने में पूरी तरह से विफल: अखिलेश यादव
मुख्य बिंदु:
- घटना का विवरण:
बहराइच शहर के थोक व्यापारी एजाज अहमद, जो गैस चूल्हा और प्रेशर कुकर की बिक्री का कार्य करते हैं, शनिवार को विभिन्न कस्बों से तगादा वसूलने के बाद नानपारा बाईपास मार्ग पर रुके। चाय पीने के लिए होटल की ओर जाते समय, एक युवक बैग छीनकर भाग गया, जिसमें पांच लाख रुपये थे। - पुलिस की कार्रवाई:
व्यापारी ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह और राजा बाजार चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी। कोतवाल ने कहा कि जांच के बाद और तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। - व्यापारी की गतिविधियां:
एजाज अहमद, निवासी मोहल्ला चांदपुरा, जिले भर में गैस चूल्हा और प्रेशर कुकर की बिक्री करते हैं। शनिवार को वे रूपईडीहा, बाबागंज समेत अन्य क्षेत्रों में तगादा वसूलने गए थे और शाम को वापस लौट रहे थे जब यह घटना घटी। - घटना का समय और स्थान:
यह लूटपाट शाम 7:30 बजे के करीब नानपारा इमामगंज बाईपास मार्ग पर स्थित शुक्ला होटल के पास हुई, जब व्यापारी चाय पीने के लिए रुके थे।
इस घटना के बाद व्यापारियों में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है, और पुलिस द्वारा जल्द से जल्द मामले का समाधान किए जाने की उम्मीद की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal