बहराइच: जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस बल ने कैसरगंज बाजार में रूट मार्च किया। यह रूट मार्च विशेष रूप से दुर्गा पूजा (नवरात्रि), श्री दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और दशहरा जैसे त्यौहारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आमजन में सुरक्षा का एहसास कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
इस दौरान डीएम और एसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों को खुराफातियों पर कड़ी नजर रखने और उन्हें पाबंद करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए, ताकि त्यौहारों का वातावरण शांतिपूर्ण बना रहे।
यह भी पढ़ें: डीएम ने नवरात्रि के नौवे दिन मंदिर और पक्का घाट का किया निरीक्षण
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, उप जिलाधिकारी कैसरगंज आलोक प्रसाद और पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज अनिल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी और पुलिस के जवान भी उपस्थित थे। अधिकारियों ने स्थानीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।