मिर्जापुर। शारदीय नवरात्रि के नौवे दिन डीएम प्रियंका निरंजन ने पुरानी वीआईपी मार्ग से होते हुए मां विंध्यवासिनी के मंदिर परिसर और पक्का घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन की व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पंक्ति में लगे श्रद्धालुओं से हाल-चाल पूछा और व्यवस्था को लेकर जानकारी ली। उन्होंने मंदिर परिसर में तैनात पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के प्रति लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। इसके अलावा, झांकी दर्शन स्थल पर कुछ रखे हुए सामान को हटाने और सफाई कराने के निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री का विजयादशमी पर प्रदेशवासियों को संदेश
जिलाधिकारी ने झांकी दर्शन स्थल पर पहुंचकर वहां खड़े लोगों को हटाने का आदेश दिया ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन में कोई बाधा न आए। उन्होंने इस बात का ध्यान रखा कि झांकी के सामने कोई भी व्यक्ति न खड़ा हो।
मेला के दौरान, जिलाधिकारी ने पंडित अनुपम महाराज जी की सानिध्य में हवन का आयोजन किया और मां के गर्भ गृह में जाकर विधिवत दर्शन-पूजन किया। इसके साथ ही, रोडवेज बस स्टैंड के पास कन्याओं को फल वितरित किए गए, जिससे उनके प्रति श्रद्धा और सम्मान प्रकट किया गया।