Saturday , October 19 2024
बहराइच हिंसा मामला

बहराइच हिंसा मामला: 26 और आरोपी जेल भेजे गए, गिरफ्तारियों का आंकड़ा 88 पहुंचा

बहराइच हिंसा मामले में पुलिस ने 26 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिससे कुल गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 88 हो गई है। ये सभी आरोपी हिंसा भड़काने में शामिल पाए गए थे।

जेल भेजे गए आरोपियों की सूची:

  1. अलताफ पुत्र असलम
  2. अनवर हुसैन पुत्र अंसार अहमद
  3. तालिब पुत्र जहिद
  4. नफीस पुत्र रमजान
  5. नौसाद पुत्र आमीन
  6. सलाम बाबू पुत्र मुनऊ
  7. गुलाम यश पुत्र दानिश
  8. अनवार अशरत पुत्र मो० तुफैल
  9. मो० एहशान पुत्र मो० अली
  10. मो० अली पुत्र मो० शफी
  11. दोस्त मोहम्मद पुत्र नजीर अहमद
  12. मो० जाहिद पुत्र अब्दुल शाहिद
  13. शुद आलम पुत्र गुलाम सैय्यद
  14. मो० इमरान पुत्र मो० नसीम
  15. जिशान अदिल पुत्र मो० नसीम
  16. रिजवान पुत्र तलीफ
  17. फुलकान पुत्र लतीफ
  18. इमरान पुत्र लतीफ
  19. समसुद्दीन पुत्र अयुब
  20. इमरान पुत्र अनवर
  21. मेराज पुत्र भग्गन
  22. आमीर पुत्र पीर आमीर
  23. शाहजादे पुत्र गुलाम
  24. मो० मौसीन पुत्र मो० नसीम
  25. शहजादे पुत्र मो० शमीम
  26. सलमान पुत्र मो० शमीम

सभी आरोपी बहराइच जिले के महराजगंज कस्बे के निवासी हैं और हरदी थाने में इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए भी कार्रवाई जारी है।

Also read: शिक्षिका का अजब ज्ञान, “हाथ पांव फूलना” मुहावरे का अर्थ बताया समय पर दारू न मिलना

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com